कहलगांव. शिवनारायणपुर थाना क्षेत्र संथाली टोला के मां तारा ईंट भट्ठा के समीप एनएच-80 किनारे सिताबी महलदार के बासा के झोपड़ी से 30-32 वर्षीय अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद हुआ. मंगलवार सुबह सात बजे एनएच 80 के किनारे झोपड़ी में फेन बेल्ट से लटका शव लोगों ने देखा. स्थानीय लोग, सिताबी महलदार व उसकी पत्नी सुशीला देवी ने झूलते शव को देख सोचा, कहीं सांस तो नहीं अटकी है और फेनवेल्ट के फंदे के रस्सी को काट दिया, लेकिन वह मृत पाया गया. स्थानीय लोगों ने थाना पहुंच कर पुलिस को इसकी जानकारी दी. शिवनारायणपुर थाना घटनास्थल पर पहुंच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भागलपुर भेज दिया. पोस्टमार्टम के उपरांत शव को भागलपुर शव गृह में रखा गया है. शिवनारायणपुर थानाध्यक्ष राघवेंद्र कुमार ने बताया कि युवक लाल रंग का गंजी व बैगनी मिट्टी कलर का पायजामा, गले में ताबीज व तर्जनी अंगुली में पीतल की अंगूठी पहने था. युवक के गले में रस्सी का दाग है. थानाध्यक्ष ने बताया कि प्रथम दृष्टया जाहिर होता है कि यह कोई ड्राइवर व खलासी होगा. किसी कारण उसकी हत्या गला दबा कर की गयी है. थानाध्यक्ष ने शंका जताया कि हत्या कर एनएच के किनारे खाली झोपड़ी में शव को टांग आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की गयी है. पोस्टमार्टम में मामले का खुलासा होगा.
शिवनारायणपुर एनएच-80 के किनारे झोपड़ी से अज्ञात शव बरामद
कहलगांव. शिवनारायणपुर थाना क्षेत्र संथाली टोला के मां तारा ईंट भट्ठा के समीप एनएच-80 किनारे सिताबी महलदार के बासा के झोपड़ी से 30-32 वर्षीय अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद हुआ. मंगलवार सुबह सात बजे एनएच 80 के किनारे झोपड़ी में फेन बेल्ट से लटका शव लोगों ने देखा. स्थानीय लोग, सिताबी महलदार व उसकी पत्नी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement