तो क्यों न मानी जाये कमिश्नर ऑफिस में बिजली चोरी

एक कनेक्शन पर दो फीडर की बिजली का हो रहा उपयोग -नगर निगम कर रहा था, तो अवैध कनेक्शन बता कर लगाया चोरी का आरोप और काट दी एक फीडर की बिजली संवाददाता, भागलपुरअगर आम उपभोक्ता दो फीडर से बिजली लेकर उपयोग करें, तो उन्हें अवैध कनेक्शन बता कर बिजली चोरी करने का आरोप लगाया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 2, 2015 10:05 PM

एक कनेक्शन पर दो फीडर की बिजली का हो रहा उपयोग -नगर निगम कर रहा था, तो अवैध कनेक्शन बता कर लगाया चोरी का आरोप और काट दी एक फीडर की बिजली संवाददाता, भागलपुरअगर आम उपभोक्ता दो फीडर से बिजली लेकर उपयोग करें, तो उन्हें अवैध कनेक्शन बता कर बिजली चोरी करने का आरोप लगाया जाता है. उनका कनेक्शन काटने से लेकर जुर्माना लगाने की कार्रवाई की जाती है. लेकिन लंबे समय से कमिश्नर ऑफिस में एक कनेक्शन पर दो फीडर से बिजली जलायी जा रही है, तो इसे अवैध कनेक्शन पर बिजली चोरी क्यों नहीं माना जा सकता है और अबतक कार्रवाई क्यों नहीं हो सकी है? एक कनेक्शन पर दो फीडर से कमिश्नर ऑफिस में बिजली उपयोग करने की पुष्टि बीइडीसीपीएल के सीनियर मैनेजर (टेक्निकल) अमित रंजन ने की है. श्री रंजन ने बताया कि वीआइपी होने के कारण ऑफिस को एक कनेक्शन पर दो फीडर की बिजली दे रखी है और इसकी जानकारी कंपनी को भी है. कमिश्नर ऑफिस में सिविल सर्जन विद्युत उपकेंद्र के घंटा घर फीडर और मायागंज विद्युत उपकेंद्र के मायागंज फीडर की लाइन है. फिर नगर निगम की क्यों कटी बिजली बकाया बिल भुगतान नहीं करने पर सोमवार को जब बीइडीसीपीएल की टीम नगर निगम की बिजली काटने पहुंची, तो एक कनेक्शन पर दो फीडर से बिजली लेने का मामला पकड़ा गया. इस पर टीम ने एक फीडर का कनेक्शन काट दिया. ऐसे में यह सवाल लाजिमी है कि जब कमिश्नर ऑफिस में एक कनेक्शन पर दो फीडर की बिजली उपयोग किया जा सकता है, तो फिर नगर निगम क्यों न करें?

Next Article

Exit mobile version