नाथनगर : मरीजों को रेफर कर रहे जिला

फोटो : मनोज जी (मांगों को लेकर प्रदर्शन करती एएनएम व आशा कार्यकर्ता)संवाददाताभागलपुर : रेफरल अस्पताल में गंभीर रूप से बीमार होने पर ही मरीजों को सदर अस्पताल भेजा जाता है, लेकिन मंगलवार को नाथनगर में नजारा कुछ और ही दिखा. यहां एक महिला मरीज को पहुंचते ही जिला रेफर कर दिया गया. संविदा पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 2, 2015 11:05 PM

फोटो : मनोज जी (मांगों को लेकर प्रदर्शन करती एएनएम व आशा कार्यकर्ता)संवाददाताभागलपुर : रेफरल अस्पताल में गंभीर रूप से बीमार होने पर ही मरीजों को सदर अस्पताल भेजा जाता है, लेकिन मंगलवार को नाथनगर में नजारा कुछ और ही दिखा. यहां एक महिला मरीज को पहुंचते ही जिला रेफर कर दिया गया. संविदा पर बहाल स्वास्थ्यकर्मियों की हड़ताल के दूसरे दिन नाथनगर में एएनएम व आशा कार्यकर्ताओं ने हंगामा जारी रखा. रेफरल अस्पताल में मरीजों की आवाजाही भी लगभग ना के ही बराबर रही. कुछेक मरीज पहुंचे भी तो, उन्हें सीधे जिला मुख्यालय का रास्ता दिखा दिया गया. कड़ी धूप में भतौडि़या से पहुंचे मझिया मंडल ने बताया कि गांठ में दर्द की शिकायत रहती है, जिसके बारे में डॉक्टर साहब से सलाह व दवा लेनी थी. लेकिन हड़ताल के कारण अस्पताल जाने की भी हिम्मत नहीं हो रही है. हालांकि इमरजेंसी सेवा को ठप नहीं किया गया था. मालूम हो कि नाथनगर रेफरल अस्पताल में स्वास्थ्य प्रबंधक के अलावा 24 एएनएमआर, 129 आशा कार्यकर्ता, आठ एंबुलेंस स्टाफ, पांच डाटा ऑपरेटर व आठ ममता कर्मी हैं.

Next Article

Exit mobile version