12 जून के बाद खुलेगा भैना पुल का बैरियर
संवाददाता, भागलपुर 12 जून के बाद भैना नदी पर स्थित स्क्रू पाइल का बैरियर खुलेगा और भारी वाहन पुल से होकर गुजरेगी. एनएच विभाग के चीफ इंजीनियर केदार बैठा ने बताया कि मॉनसून प्रवेश के बाद नदी में पानी आ जायेगा, जिससे डायवर्सन डूबेगा. इस कारण पुल का बैरियर खोल दिया जायेगा. उन्होंने बताया छह […]
संवाददाता, भागलपुर 12 जून के बाद भैना नदी पर स्थित स्क्रू पाइल का बैरियर खुलेगा और भारी वाहन पुल से होकर गुजरेगी. एनएच विभाग के चीफ इंजीनियर केदार बैठा ने बताया कि मॉनसून प्रवेश के बाद नदी में पानी आ जायेगा, जिससे डायवर्सन डूबेगा. इस कारण पुल का बैरियर खोल दिया जायेगा. उन्होंने बताया छह माह पहले पुल का मरम्मत कराया गया है. साथ ही साथ डायवर्सन भी निर्माण कराया गया, ताकि भारी वाहन डायवर्सन से गुजरता रहे और छह माह के लिए ही सही, लेकिन पुल कम से कम सुरक्षित रहेगा.