17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राजेश ने पहनाया था मंगलसूत्र

भागलपुर: गेट का चाबी नहीं रहने के कारण मैं रस्सी लगा कर नीचे उतर गयी. मैं भावना तिवारी के घर घरेलू काम करती थी, उनके ही घर में रहती थी. उनके घर में पति मिथिलेश तिवारी व उनका बेटा है. बेटा दिल्ली में रहता है. 15 सितंबर को घर से रस्सी के सहारे नीचे उतरी […]

भागलपुर: गेट का चाबी नहीं रहने के कारण मैं रस्सी लगा कर नीचे उतर गयी. मैं भावना तिवारी के घर घरेलू काम करती थी, उनके ही घर में रहती थी. उनके घर में पति मिथिलेश तिवारी व उनका बेटा है.

बेटा दिल्ली में रहता है. 15 सितंबर को घर से रस्सी के सहारे नीचे उतरी थी. गुरुवार को पूजा कुमारी(17) ने प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी के समक्ष धारा 164 के तहत बयान दर्ज कराया. पूजा ने अपने बयान में कहा है कि वह राजेश पंडित को जून माह से जानती है. राजेश ने मुङो भावना तिवारी के घर के नीचे मंगल सूत्र पहना कर शादी की थी.

अपने बयान में लड़की ने कहा कि राजेश कोयला डिपो में कोयला पहुंचाता है. मैंने अपनी बुआ को राजेश के साथ शादी की बात नहीं बतायी थी. राजेश मुङो रिक्शा से जगदीशपुर ले गया था. ननिहाल का पता बता कर मुङो ऑटो पर बैठा दिया, ऑटो वाले ने मुङो बजरंग बली स्थान के पास छोड़ दिया था. मैं घबराहट में थी इसलिए बेहोश हो गयी. मालकिन मुङो खुशी के नाम से बुलाती थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें