भैना व चंपा पुल का चौथा टेंडर 17 जुलाई को
संवाददाता, भागलपुर 20 करोड़ की लागत से बनने वाली चंपा और भैना पुल का टेंडर 17 जुलाई को होगा. भैना पुल की प्राक्कलित राशि 8.28 करोड़ एवं चंपा पुल के लिए 11.98 करोड़ राशि शामिल की गयी है. बिड की तिथि दो जुलाई निर्धारित की गयी है. दोनों पुल का टेंडर दो चरणों में होगा. […]
संवाददाता, भागलपुर 20 करोड़ की लागत से बनने वाली चंपा और भैना पुल का टेंडर 17 जुलाई को होगा. भैना पुल की प्राक्कलित राशि 8.28 करोड़ एवं चंपा पुल के लिए 11.98 करोड़ राशि शामिल की गयी है. बिड की तिथि दो जुलाई निर्धारित की गयी है. दोनों पुल का टेंडर दो चरणों में होगा. पहले चरण का टेंडर 10 जुलाई एवं दूसरे चरण का टेंडर के लिए 17 जुलाई तिथि निर्धारित की गयी है. इससे पूर्व पहले चरण का टेंडर 25 मई एवं दूसरे चरण का टेंडर के लिए पांच मई को तिथि निर्धारित की गयी थी. पहले चरण के टेंडर में ही ठेकेदार द्वारा टेंडर नहीं डाले जाने से रद्द करना पड़ा था. इससे भी पहले फरवरी में टेंडर निकाला गया था. इसमें विजय घाट पुल बनाने वाली एसपी सिंगला कंपनी ने टेंडर डाला था. सिंगल टेंडर के कारण रद्द कर दिया गया था.