निगम की लापरवाही : हरे पेड़ को बना दिया सूखा

– एक ओर पूरा देश पर्यावरण और पेड़ पौधों को बचाने की कोशिश में लगा हुआ है. वहीं दूसरी ओर निगम पेड़ की हरियाली को आग लगा रहा है. शहर के जेल रोड के दोनों किनारे लगे बड़े पेड़ के पास निगम द्वारा पिछले साल से कूड़ा गिरा कर आग लगाया जा रहा है. इस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 3, 2015 1:05 AM

– एक ओर पूरा देश पर्यावरण और पेड़ पौधों को बचाने की कोशिश में लगा हुआ है. वहीं दूसरी ओर निगम पेड़ की हरियाली को आग लगा रहा है. शहर के जेल रोड के दोनों किनारे लगे बड़े पेड़ के पास निगम द्वारा पिछले साल से कूड़ा गिरा कर आग लगाया जा रहा है. इस वजह से कई पेड़ सूख गये हैं. निगम द्वारा शहर के एक से 36 वार्ड की सफाई का जिम्मा दिया गया था. एजेंसी द्वारा शहर से निकाले कचरा को यहीं पर गिराया जा रहा है. नगर आयुक्त ने यहां कूड़ा गिराने से मना किया था. लेकिन सवाल उठता है कि सफाई एजेंसीवाले नगर आयुक्त का निर्देश क्यों नहीं मानते. कूड़ा गिराना बंद नहीं, हुआ तो होगी कार्रवाई : मेयरजेल रोड के दोनों ओर एजेंसी द्वारा कूड़ा गिराये जाने से पेड़ के सूखने को लेकर मेयर दीपक भुवानियां ने कहा कि यहां पर कूड़ा गिराने को लेकर मना किया गया है. य् मना करने के बाद भी कूड़ा गिराया गया तो कड़ी कार्रवाई होगी.कूड़ा गिराया जाना गलत : डिप्टी मेयरडिप्टी मेयर डॉ प्रीति शेखर ने कहा कि जेल के दोनों तरफ कूड़ा गिराना बंद किया जाये. उन्होंने कहा कि इसके लिए नगर आयुक्त से बात करेंगे. कूड़ा गिराने पर लगेगी रोकजेल रोड में कूड़ा गिराये जाने पर रोक लगेगी. नगर आयुक्त अवनीश कुमार सिंह ने कहा कि मंगलवार को स्वच्छता निरीक्षक जाकर जेल रोड में देखेंगे. अब कोई कूड़ा गिराया तो कड़ी कार्रवाई होगी. कूड़ा से जल संचय में परेशानी मंदार नेचर क्लब के संस्थापक अरविंद मिश्रा ने कहा कि यह कूड़ा से सबसे पड़ी परेशानी जल संचय को लेकर है.कूड़ा पानी को जमीन में जाने से रोकता है.

Next Article

Exit mobile version