घंटाघर चौक पर देर रात हंगामा

भागलपुर: दुकानदार द्वारा अपने सामान के बदले पैसे मांगने पर गुरुवार देर रात घंटाघर चौक पर सदर अस्पताल परिसर के हॉस्टल के अज्ञात लोगों ने उत्पात मचाया और आम लोगों से मारपीट की. स्थानीय प्रमोद कुमार साह ने बताया कि भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमा विसजर्न करने जा रहे लोगों से सदर अस्पताल परिसर हॉस्टल में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 20, 2013 10:15 AM

भागलपुर: दुकानदार द्वारा अपने सामान के बदले पैसे मांगने पर गुरुवार देर रात घंटाघर चौक पर सदर अस्पताल परिसर के हॉस्टल के अज्ञात लोगों ने उत्पात मचाया और आम लोगों से मारपीट की. स्थानीय प्रमोद कुमार साह ने बताया कि भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमा विसजर्न करने जा रहे लोगों से सदर अस्पताल परिसर हॉस्टल में रहने वाले छात्रों ने मारपीट की. इसके बाद गुमटी से सामान खरीदा, जिस पर टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज गेट समीप स्थित गुमटी दुकानदार शंकर ने अपना पैसा मांगा तो उनलोगों ने मारपीट शुरू कर दी.

मशाकचक के गुड्डू के पैर में इतना मारा कि वह चल नहीं पा रहा है. इसके बाद उसी लोगों ने डंफर का शीशा फोड़ दिया. इसी दौरान दुकानदार भी गोलबंद होने लगे. पुलिस गाड़ी आ गयी तो हॉस्टल के छात्र भाग खड़े हुए. पुलिस ने हॉस्टल में छापेमारी करआरोपी शैलेंद्र को हिरासत में लेना पड़ा. डंफर चालक गोपाल भी पुलिस वैन पर बैठ कर कोतवाली थाना पहुंच गये और फोड़े हुए शीशे की दाम मांग करने लगे.

आरोपी शैलेंद्र का कहना है कि उसने किसी के साथ मारपीट नहीं की है. प्रमोद ने बताया कि 20-25 स्थानीय लोगों एवं दुकानदारों ने मिल कर आदमपुर थाना में अज्ञात हॉस्टल छात्रों पर गुड्डू के साथ मारपीट और पैर तोड़ने एवं शंकर के दुकान में तोड़-फोड़ करने और मोबाइल छीनने की प्राथमिकी दर्ज करायी.

Next Article

Exit mobile version