जबरन चंदा वसूलने वालों पर होगी कार्रवाई
भागलपुर: दुर्गा पूजा व बकरीद को लेकर गुरुवार को कोतवाली थाना में शांति समिति की बैठक सदर एसडीओ सुनील कुमार की अध्यक्षता में हुई. बैठक में दुर्गा पूजा महासमिति के सदस्य व शांति समिति के सदस्य शामिल हुए. पूजा समिति की अध्यक्षा अनिता सिंह ने जिला प्रशासन, नगर निगम प्रशासन व बिजली कंपनी से मांग […]
भागलपुर: दुर्गा पूजा व बकरीद को लेकर गुरुवार को कोतवाली थाना में शांति समिति की बैठक सदर एसडीओ सुनील कुमार की अध्यक्षता में हुई. बैठक में दुर्गा पूजा महासमिति के सदस्य व शांति समिति के सदस्य शामिल हुए. पूजा समिति की अध्यक्षा अनिता सिंह ने जिला प्रशासन, नगर निगम प्रशासन व बिजली कंपनी से मांग की है कि पूजा के दौरान 24 घंटे बिजली मिले. विसजर्न मार्ग की टूटी सड़क की मरम्मत किया जाये. सड़क किनारे फैले गंदगी की साफ -सफाई हो. बिजली के पुराने व जजर्र तार बदला जाये. पूजा पंडाल में महिला पुलिस की व्यवस्था हो. ईल गाने पर लगाम लगाया जाये. इस दौरान नियम का पालन नहीं करनेवालों पर कड़ाई की भी बात कही गयी.
पूजा के दौरान यातायात की सुचारु व्यवस्था हो. सदर एसडीओ सुनील कुमार ने कहा कि पूजा को लेकर शराब दुकान बंद रहेंगी. बंद से पूर्व दुकान के स्टॉक की जांच की जायेगी. अवैध तरीके से शराब बेचने वालों पर सख्ती से कार्रवाई की जायेगी. संवदेनशील क्षेत्रों से गुजरने वाले विसजर्न यात्र के दौरान पुलिस की कड़ी चौकसी बरती जायेगी. उन्होंने सभी पूजा समिति से कहा कि पूजा पंडाल में अपने-अपने क्षेत्र के थानेदारों के मोबाइल नंबर कागज पर लिख कर चिपकाये, ताकि कोई घटना होने पर स्थानीय लोग अपने -अपने थाना को फोन कर सके. पूजा के नाम पर जबरन चंदा वसूलने वालों पर पुलिसिया कार्रवाई की जायेगी. डीजे आदि बजाने के लिए जिला प्रशासन से लिखित मंजूरी लेना होगा. गैर कानूनी तौर पर डीजे बजाने पर जेल भी जा सकते है. विसजर्न के दौरान घाट पर नाव की व्यवस्था जिला प्रशासन की ओर से की जायेगी.
बैठक में संतोष कुमार, डॉ फारूक अली, डॉ सलाहउद्दीन अहसन, हिमांशु शेखर, बरदी खान, रमण साह, प्रकाश चंद गुप्ता, राम शरण यादव, जय नंदन आचार्य, चिरंजीवी यादव, अभय घोष, तरुण घोष, भगवान यादव, भोला मंडल, उमा घोष, अमरेंद्र यादव आदि उपस्थित थे. शांति समिति की बैठक नाथनगर व मोजाहिदपुर थाना में भी हुई.