सभी प्राचार्य होंगे निर्वाचन पदाधिकारी
भागलपुर: तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय ने छात्र संघ चुनाव को लेकर सभी अंगीभूत कॉलेजों के प्राचार्यो को निर्वाचन पदाधिकारी बनाने की प्रक्रिया पूरी कर ली है. इसके साथ ही डीएसडब्ल्यू कार्यालय ने प्राचार्यो को यह जिम्मेवारी सौंपने के लिए पत्र प्रेषित करना आरंभ कर दिया है. चुनाव में पीजी के सभी 30 विभागों को एक यूनिट […]
भागलपुर: तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय ने छात्र संघ चुनाव को लेकर सभी अंगीभूत कॉलेजों के प्राचार्यो को निर्वाचन पदाधिकारी बनाने की प्रक्रिया पूरी कर ली है.
इसके साथ ही डीएसडब्ल्यू कार्यालय ने प्राचार्यो को यह जिम्मेवारी सौंपने के लिए पत्र प्रेषित करना आरंभ कर दिया है. चुनाव में पीजी के सभी 30 विभागों को एक यूनिट माना गया है. लिहाजा पीजी यूनिट के एक निर्वाचन पदाधिकारी की तलाश में डीएसडब्ल्यू जुट गये हैं.
नवंबर तक होगा चुनाव
नवंबर के तीसरे सप्ताह तक हर हाल में चुनाव संपन्न करा लेने का दावा डीएसडब्ल्यू डॉ गुरुदेव पोद्दार ने दोहराया. उन्होंने बताया कि प्राचार्यो को निर्वाचन पदाधिकारी बनाने से संबंधित पत्र भेजा जा रहा है. 21 सितंबर तक सभी प्राचार्यो को मतदाता सूची उपलब्ध करा देनी है, लेकिन इसमें शिथिलता बरती जा रही है. अगर निर्धारित तिथि के अंदर सूची विश्वविद्यालय को नहीं मिलती है, तो इसकी शिकायत कुलपति से की जायेगी.