सूरज ने फिर बढ़ायी तपिश, पारा 40 पार
भागलपुर: सूरज की बढ़ती तपिश और चढ़ते पारे से शहर गरमी में उबल रहा है. इस पर दिन भर चलती गरम हवाएं लू का एहसास कराने लगी है. मंगलवार को शहर का पारा एक बार फिर 40 डिग्री पार पहुंच गया है. सुबह से ही बढ़ती तपिश से लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो […]
भागलपुर: सूरज की बढ़ती तपिश और चढ़ते पारे से शहर गरमी में उबल रहा है. इस पर दिन भर चलती गरम हवाएं लू का एहसास कराने लगी है. मंगलवार को शहर का पारा एक बार फिर 40 डिग्री पार पहुंच गया है.
सुबह से ही बढ़ती तपिश से लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो रहा था. चढ़ती धूप के साथ दिन का पारा तो बढ़ ही रहा है, रात में भी तापमान में रिकॉर्ड बढ़ोतरी हो रही है. मंगलवार को दोपहर का पारा 40.1 डिग्री सेल्सियस रहा, वहीं न्यूनतम पारा भी 27 डिग्री से पार कर गया. मौसम विभाग ने संकेत दिये हैं कि आने वाले तीन चार दिनों में गरमी से राहत नहीं मिलेगी. मौसम वैज्ञानिक एस महापात्र ने बताया कि आने वाले दो चार दिन में तापमान और बढ़ सकता है.
लोगों को बस मॉनसून का इंतजार. सोमवार को महज 10.3 मिमी बारिश के बाद मंगलवार को सूरज की तपिश बढ़ी रही. देर शाम आद्र्रता 74 प्रतिशत रही, जबकि आठ किमी प्रति घंटा की गति से दक्षिण-पूर्वी हवा चल रही थी. समय से लेट चल रहे मॉनसून का शहरवासियों को बेसब्री से इंतजार है. लोगों का कहना है कि जल्दी से 10-12 दिन बीत जाये और मानसून प्रवेश करे. सोमवार को मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक आरके महापात्र ने बताया कि पूर्व बिहार में मॉनसून पर ज्यादा असर नहीं पड़ेगा. भागलपुर, पूर्णिया, कटिहार, सहरसा आदि जिलों में मॉनसून सामान्य ही रहेगा.