अंग एक्सप्रेस में लगी स्लीपर की अतिरिक्त बोगी

– प्लेटफॉर्म पर आने के बाद होता है एसी चालू- अंग एक्सप्रेस रवाना होने के 10 मिनट पहले चालू किया गया एसी- फोटो आशुतोषसंवाददाताभागलपुर : गरमी में भीड़ को देखते हुए मालदा डिवीजन ने भागलपुर से रवाना होनेवाली अंग एक्सप्रेस में बुधवार को एक अतिरिक्त स्लीपर बोगी की व्यवस्था की. भागलपुर से रवाना होनेवाली एक्सप्रेस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 3, 2015 8:05 PM

– प्लेटफॉर्म पर आने के बाद होता है एसी चालू- अंग एक्सप्रेस रवाना होने के 10 मिनट पहले चालू किया गया एसी- फोटो आशुतोषसंवाददाताभागलपुर : गरमी में भीड़ को देखते हुए मालदा डिवीजन ने भागलपुर से रवाना होनेवाली अंग एक्सप्रेस में बुधवार को एक अतिरिक्त स्लीपर बोगी की व्यवस्था की. भागलपुर से रवाना होनेवाली एक्सप्रेस ट्रेनों के एसी बोगी को प्लेटफॉर्म पर आने के बाद चालू किया गया. जबकि नियम है कि एसी बोगी को यार्ड से चालू कर प्लेटफॉर्म पर लगाया जाये. बुधवार को भागलपुर से खुलने वाली अंग एक्सप्रेस व वनांचल एक्सप्रेस की एसी बोगी प्लेटफॉर्म पर आने के बाद चालू किया गया. अंग एक्सप्रेस एक बजे प्लेटफॉर्म संख्या एक पर आयी. 1:30 बजे इस ट्रेन के रवाना होने के समय है. एसी के यात्री बोगी में परेशान रहे. यात्री अपना सामान भीतर रख कर बाहर आ गये. ट्रेन के रवाना होने के 10 मिनट पहले एसी को चालू किया. यही हाल वनांचल एक्सप्रेस का था. जनसेवा एक्सप्रेस व वनांचल एक्सप्रेस में कई पंखे बंदउमस भरी गरमी में कई ट्रेन के पंखे बंद थे. यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था. भागलपुर से मुजफ्फरपुर तक जानेवाली जनसेवा एक्सप्रेस व वनांचल एक्सप्रेस के सामान्य बोगी के कई पंखे बंद थे. जनसाधारण एक्सप्रेस के सामान्य बोगी में भी यही हाल था……………….फुटओवरब्रिज का काम शुरू भागलपुर : दो व तीन नंबर प्लेटफॉर्म पर एक और नये फुटओवर ब्रिज का काम शुरू हो गया है. पहले इस प्लेटफॉर्म पर एक फुटओवरब्रिज है. लेकिन उसके संकरा होने से यात्रियों को ट्रेन आने के बाद उतरने व चढ़ने में काफी परेशानी होती थी.

Next Article

Exit mobile version