सिर कटी लाश मिलने से सनसनी

नाबालिग के साथ दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका -लाश का सिर गायब-आसपास नहीं था खून का निशान-कही और हत्या कर शव यहां फेंकने की आशंका-दुष्कर्म की भी लोग जता रहे आशंका-अब तक नहीं हुई पहचानफोटो 14 : घटना स्थल पर छानबीन करने पहुंची पुलिस.प्रतिनिधि, लखीसरायटाउन थाना क्षेत्र के ओफापुर-करौता ग्रामीण सड़क पर बुधवार को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 3, 2015 9:05 PM

नाबालिग के साथ दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका -लाश का सिर गायब-आसपास नहीं था खून का निशान-कही और हत्या कर शव यहां फेंकने की आशंका-दुष्कर्म की भी लोग जता रहे आशंका-अब तक नहीं हुई पहचानफोटो 14 : घटना स्थल पर छानबीन करने पहुंची पुलिस.प्रतिनिधि, लखीसरायटाउन थाना क्षेत्र के ओफापुर-करौता ग्रामीण सड़क पर बुधवार को नीमिया खंडहा पुल के नीचे एक 14 वर्षीय किशोरी की सिरकटी लाश बरामद की गयी. किशोरी ने लाल रंग का टॉप व काले रंग का पजामा पहन रखा है. उसके बायें पैर में जूती है. बेलौरी पंचायत के मुखिया मो हसनैन ने बताया कि बहियार में मवेशी चरा रहे एक किशोर की नजर शव पर पड़ी, तो उसने ग्रामीणों को इसकी सूचना दी. शव का कटा सिर गायब था. घटनास्थल पर खून का निशान नहीं होने से अनुमान लगाया जा रहा है कि किशोरी की हत्या कर शव को यहां फेंका गया है. इधर किशोरी की सिरकटी लाश बरामद होने से चर्चाओं का बाजार गरम रहा. किशोरी की शिनाख्त नहीं हो पायी है. उसकी हत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है. चर्चा के मुताबिक, किशोरी के साथ दुष्कर्म के बाद आरोपियों ने उसका सिर धड़ से अलग कर दिया है. लाश को कहीं से ला कर बहियार में फेंक दिया है.

Next Article

Exit mobile version