रिटायर प्रखंडकर्मी समेत दो घरों में चोरी

– बबरगंज थाना क्षेत्र के कमलनगर कॉलोनी की घटना- सूने घर का चोरों ने उठाया फायदासंवाददाता, भागलपुर बबरगंज थाना क्षेत्र के कमलनगर कॉलोनी में चोरों ने रिटायर प्रखंडकर्मी व उनके मकान मालिक के घर से तीन लाख से अधिक का कैश, जेवर चुरा लिया. चोरों ने सूने घरों का फायदा उठाया और आराम से वारदात […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 3, 2015 10:05 PM

– बबरगंज थाना क्षेत्र के कमलनगर कॉलोनी की घटना- सूने घर का चोरों ने उठाया फायदासंवाददाता, भागलपुर बबरगंज थाना क्षेत्र के कमलनगर कॉलोनी में चोरों ने रिटायर प्रखंडकर्मी व उनके मकान मालिक के घर से तीन लाख से अधिक का कैश, जेवर चुरा लिया. चोरों ने सूने घरों का फायदा उठाया और आराम से वारदात को अंजाम दिया. बुधवार सुबह में घरवाले पहुंचे तो उन्हें मामले की जानकारी मिली. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गयी. घटना की जानकारी मिलते ही बबरगंज पुलिस मौके पर पहुंची. रिटायर्ड प्रखंडकर्मी अमरनाथ पोद्दार सपरिवार गृह प्रवेश में शिरकत करने के लिए पूर्णिया गये थे. चोरों ने उनके घर का दरवाजा तोड़ कर दो लाख के सोने-चांदी का कीमती आभूषण और दस हजार रुपये कैश चुरा लिया. चोरों ने अमरनाथ पोद्दार के मकान मालिक के घर का दरवाजा तोड़ कर वहां से कीमती वस्तुओं की चोरी कर ली. मकान मालिक पानीपत गये थे. घरवाले के बयान पर अज्ञात चोरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. खाली घरों को होती है रेकीचोर जिस घर को निशाना बनाते हैं, उसकी रेकी की जाती है. घर के सदस्य कब-कब बाहर आते-जाते हैं. रात में घर में कितने सदस्य रहते हैं. जिन घरों के दरवाजे पर चोर ताला लटका देखते हैं, उन घरों को निशाना बनाते हैं. रेकी करने के लिए चोर वेश बदल कर मुहल्ले में घूमते हैं. मुर्शिदाबाद इलाका के रहने वाले ज्यादातर लोग घूम-घूम कर घरों से कबाड़ खरीदते हैं. ऐसे में ये लोग घरों में घुस कर आकलन कर लेते हैं.

Next Article

Exit mobile version