– बच्चों ने पहले नि:शुल्क देशी-विदेशी झूला का लिया मजा- फोटो आशुतोषसंवाददाताभागलपुर : बुधवार को लाजपत पार्क मैदान में फन वर्ल्ड फेयर सह डिजनीलैंड मेला का उद्घाटन नगर विधायक अजीत शर्मा व मेयर दीपक भुवानिया ने संयुक्त रूप से फीता काट कर किया. विधायक व मेयर को संचालक शेख तमन्ना हुसैन ने सभी झूला व हैंडलूम दुकानों के बारे में जानकारी दी. विधायक व मेयर ने कहा कि गरमी की छुट्टी का मजा बच्चे लेंगे. उन्होंने कहा कि इस गरमी में शहर के लिए फन फेयर मनोरंजन का अच्छा साधन है. इस मौके पर वरीय अधिवक्ता अभयकांत झा, पार्षद संजय कुमार सिन्हा, उषा देवी, संध्या गुप्ता, काकुली बनर्जी, दीपक कुमार साह सहित भारी संख्या में बच्चे आये थे. उद्घाटन के दिन संचालक ने बच्चों के लिए झूला मुफ्त कर दिया था. गरमी में और उस पर से छुट्टी में इस तरह का आयोजन देख बच्चों के चेहरे पर खुशी के भाव थे. मुस्कान सिन्हा, खुशी सिन्हा, अपूर्वा, दीया ने कहा कि हर गरमी में इस तरह फन फेयर लगे. इस गरमी छुट्टी में डिजनीलैंड का मजा लेंगे. गिरजेश मणि त्रिपाठी व अंशु ने कहा कि इस तरह का आयोजन हर साल गरमी के दिनों में होना चाहिए,ताकि बच्चे होमवर्क के साथ झूला का आनंद ले सके. आयोजक ने बताया कि मेला में झूला के साथ फर्नीचर, हैंडलूम के सामान के अलावा खाने के स्टॉल लगाये गये हैं.
BREAKING NEWS
विधायक व मेयर ने किया फन वर्ल्ड फेयर सह डिजनीलैंड का उद्घाटन
– बच्चों ने पहले नि:शुल्क देशी-विदेशी झूला का लिया मजा- फोटो आशुतोषसंवाददाताभागलपुर : बुधवार को लाजपत पार्क मैदान में फन वर्ल्ड फेयर सह डिजनीलैंड मेला का उद्घाटन नगर विधायक अजीत शर्मा व मेयर दीपक भुवानिया ने संयुक्त रूप से फीता काट कर किया. विधायक व मेयर को संचालक शेख तमन्ना हुसैन ने सभी झूला व […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement