सरकारी चापाकल गाड़ने को लेकर दो पक्ष भिड़े, कई घायल
कहलगांव. सनोखर थाना अंतर्गत छोटीनाकी पंचायत के धनौरी गांव में सरकारी चापाकल गाड़ने के विवाद में दो पक्षों में जम कर मारपीट हुई, जिसमें कई लोग घायल हो गये. घायलों में मो मुन्ना, मो मकसूद, मो टुन्ना, मो शहमद मिस्त्री, मो अख्तर व मो अख्तर की पत्नी इशरफ बेगम. दूसरे पक्ष से शेख शहाबुद्दीन, शेख […]
कहलगांव. सनोखर थाना अंतर्गत छोटीनाकी पंचायत के धनौरी गांव में सरकारी चापाकल गाड़ने के विवाद में दो पक्षों में जम कर मारपीट हुई, जिसमें कई लोग घायल हो गये. घायलों में मो मुन्ना, मो मकसूद, मो टुन्ना, मो शहमद मिस्त्री, मो अख्तर व मो अख्तर की पत्नी इशरफ बेगम. दूसरे पक्ष से शेख शहाबुद्दीन, शेख जजरी, मु इमरान का उपचार अनुमंडल अस्पताल कहलगांव में किया गया. प्रथम पक्ष शेख मकसूद ने शेख शहाबुद्दीन सहित 11 अन्य लोगों के विरूद्ध मारपीट करने का मामला दर्ज कराया. दूसरे पक्ष से शेख शहाबुद्दीन ने मु मकसूद आलम सहित 11 अन्य लोगों के विरूद्ध मारपीट करने का सनोखर थाना में केस दर्ज कराया. दोनों पक्ष आपस में गोतिया है. मु मकसूद अपने घर के सामने चापाकल गड़वाना चाहता था. इसके लिए प्लांट आया था. चापाकल गाड़ने व पानी निकासी के विवाद को लेकर दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई. स्थानांतरित बैंक प्रबंधक को दी गई विदाईपीरपैंती. प्रखंड के बाराहाट (ईशीपुर) स्थित ग्रामीण बैंक के स्थानांतरित प्रबंधक सुनील कुमार पांडे को स्थानीय जनप्रतिनिधियों बुद्धिजीवियों तथा बैंककर्मियों द्वारा भावभीनी विदाई दी गयी. वक्ताओं ने श्री पांडे के कार्यकाल की मुक्त कंठ से प्रशंसा करते हुए कहा कि उन्होंने किसानों के हित में इतने निस्वार्थ काम किये, जिसकी कोई अन्यत्र मिसाल नहीं मिलती है. मौके पर नवागंतुक प्रबंधक समीर कुमार अंबष्ठ का स्वागत किया गया तथा उनसे स्थानांतरित प्रबंधक के राह पर चलने पर का आग्रह किया गया. मौके पर हरदेव चक पंचायत के पैक्स अध्यक्ष लालबहादुर ठाकुर, उपमुखिया डोमन यादव, रंजन यादव आदि अनेक मौजूद थे.