सड़क बनने से बढ़ी परेशानी

– चुनिहारी टोला में सड़क की कम चौड़ाई से हो रही दुर्घटना फोटो नंबर : सिटी में आशुतोष जी के नाम से संवाददाता, भागलपुरइन दिनों चुनिहारी टोला में नयी पीसीसी सड़क का निर्माण होने से लोगों को सुविधा के बजाय परेशानी बढ़ गयी है. लोगों ने नगर निगम से सड़क के बगल में ईंट सोलिंग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 3, 2015 11:05 PM

– चुनिहारी टोला में सड़क की कम चौड़ाई से हो रही दुर्घटना फोटो नंबर : सिटी में आशुतोष जी के नाम से संवाददाता, भागलपुरइन दिनों चुनिहारी टोला में नयी पीसीसी सड़क का निर्माण होने से लोगों को सुविधा के बजाय परेशानी बढ़ गयी है. लोगों ने नगर निगम से सड़क के बगल में ईंट सोलिंग कराने की मांग की है, ताकि रोज-रोज हो रही दुर्घटनाओं पर रोक लगायी जा सके. यहां के लोगों का कहना है कि पहले सड़क थोड़ी खराब जरूर थी, लेकिन दो गाड़ी के आने-जाने में दिक्कत नहीं होती थी. नयी सड़क की चौड़ाई कम है. सड़क निर्माण में खराब मेटेरियल का इस्तेमाल करने से एक माह में ही सड़क उखड़ने लगी. सूरज शर्मा ने बताया कि हाल के दिनों में ऑटो भी इस गली से गुजर रही है, इससे गली के लोगों को पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है. सड़क कम होने से हमेशा दुर्घटना का डर बना रहता है. गाड़ी को साइड देने में आधा-आधा घंटा देर होने से लंबा जाम लग जाता है. क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता मुन्ना गांधी, मनोज पोद्दार, पवन कुमार, मनमोहन, रवि प्रकाश, चांद जोशी, अनिल आदि ने उक्त समस्या से निजात दिलाने की मांग की है.

Next Article

Exit mobile version