ओटी असिस्टेंट हड़ताल पर, ऑपरेशन में हुई परेशानी

तसवीर – सर्जरी में आठ की जगह चार मरीजों का हुआ ऑपरेशन -हड़ताल से स्टरलाइज करने में कर्मियों को लगा अधिक समयवरीय संवाददाता,भागलपुर अनुबंधित पारा मेडिकल कर्मचारी संघ के आह्वान पर जेएलएनएमसीएच के सभी पारा मेडिकल स्टाफ ने बुधवार को हड़ताल कर दिया, इससे अस्पताल में मौजूद ऑपरेशन थियेटर, इसीजी, एक्सरे समेत अन्य विभागों के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 3, 2015 11:05 PM

तसवीर – सर्जरी में आठ की जगह चार मरीजों का हुआ ऑपरेशन -हड़ताल से स्टरलाइज करने में कर्मियों को लगा अधिक समयवरीय संवाददाता,भागलपुर अनुबंधित पारा मेडिकल कर्मचारी संघ के आह्वान पर जेएलएनएमसीएच के सभी पारा मेडिकल स्टाफ ने बुधवार को हड़ताल कर दिया, इससे अस्पताल में मौजूद ऑपरेशन थियेटर, इसीजी, एक्सरे समेत अन्य विभागों के कार्यों पर असर पड़ा. अधीक्षक कार्यालय के पास धरना दिया एवं अस्पताल परिसर में सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. कर्मियों ने अस्पताल प्रबंधन पर सवाल खड़ा करते हुए कहा है कि किस आधार पर मरीजों का ऑपरेशन किया गया. जबकि सभी ओटी सहायक, ड्रेसर, स्टरलाइजेशन स्टाफ व इसीजी टेक्नीशियन हड़ताल पर हैं. बावजूद इसके मरीजों का काम कैसे हो सका, यह विचार करने की बात है. जानकारी के अनुसार सर्जरी में आठ की जगह चार, ऑब्स गायनी में तीन, हड्डी व इएनटी में तीन-तीन मरीजों का ऑपरेशन हुआ. हड़ताली कर्मियों का आरोप है कि इन सभी कार्यों के लिए फोर्थ ग्रेड कर्मियों को लगाया गया है. यह बेहद चिंता की बात है. हड़ताल के दौरान राजेश कुमार, अमित कुमार, देवानंद मंडल, संजीव कुमार सिंह, सुमन कुमार, विवेकानंद कुमार, चंदन कुमार, शशि कुमार, श्वेता समेत अन्य मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version