जिला शतरंज प्रतियोगिता का आगाज
टीएमबीयू कुलपति आज करेंगे विजेताओं को पुरस्कृतसंवाददाता,भागलपुर भागलपुर जिला शतरंज चैंपियनशिप प्रतियोगिता का आगाज बुधवार को नाथनगर के उत्सव भवन में हुआ. मुख्य अतिथि के तौर पर तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति डॉ निलांबुज किशोर वर्मा, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ फारूक अली व सचिव जियाउद्दीन अहमद ने प्रतियोगिता का उद्घाटन किया. […]
टीएमबीयू कुलपति आज करेंगे विजेताओं को पुरस्कृतसंवाददाता,भागलपुर भागलपुर जिला शतरंज चैंपियनशिप प्रतियोगिता का आगाज बुधवार को नाथनगर के उत्सव भवन में हुआ. मुख्य अतिथि के तौर पर तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति डॉ निलांबुज किशोर वर्मा, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ फारूक अली व सचिव जियाउद्दीन अहमद ने प्रतियोगिता का उद्घाटन किया. पहले दिन तीन राउंड का खेल हुआ, जिसमें तीन-तीन अंक के साथ शुभम कुमार, मिथुन चक्रवर्ती, शैलेंद्र कुमार, मृत्युंजय, मुकेश व अक्षय आगे चल रहे हैं. प्रिंस प्रियांशु, रॉनित कुमार, सुरेश मंडल, विक्रम कुमार, हेमंत मिश्रा, सुमित कुमार, राजीव झा, रवि कुमार, मनखुश मिश्रा, देवनंदन, संगम गुप्ता, मनोज कुमार महतो, सुमन सौरभ, वरुण कुमार, कुणाल कुमार राय, मनोज चौधरी, जितेंद्र पासवान ने दो अंक अर्जित किया है. प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका में सचिव संग मुरारी कुमार व विश्वबंधु उपाध्याय थे, जबकि उद्घोषणा हेमंत मिश्रा ने की.मौके पर डॉ वर्मा ने कहा कि शतरंज दिमाग को मांझने का खेल है और इससे दिमाग शॉर्प होता रहता है. डॉ फारूक अली ने पढ़ाई के साथ-साथ इन खेलों की महत्ता पर विचार रखे. चौथे चक्र का खेल गुरुवार को होगा. समापन समारोह सह पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि टीएमबीयू के कुलपति प्रो रमा शंकर दुबे विजेताओं को पुरस्कृत करेंगे.