क्लिनिक में बच्चे की मौत पर परिजनों का हंगामा

नवगछिया. नवगछिया के डॉ अशोक केजरीवाल की क्लिनिक में बुधवार को इलाज करा घर लौट रहे एक बच्चे की मौत हो गयी. इससे आक्रोशित परिजनों ने क्लिनिक पहुंच क जमकर हंगामा किया. सूचना पर नवगछिया पुलिस क्लिनिक पहुंची और परिजनों से मामले की जानकारी ली. जानकारी के अनुसार मंगलवार को नवगछिया प्रखंड के कदवा से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 4, 2015 10:53 AM

नवगछिया. नवगछिया के डॉ अशोक केजरीवाल की क्लिनिक में बुधवार को इलाज करा घर लौट रहे एक बच्चे की मौत हो गयी. इससे आक्रोशित परिजनों ने क्लिनिक पहुंच क जमकर हंगामा किया. सूचना पर नवगछिया पुलिस क्लिनिक पहुंची और परिजनों से मामले की जानकारी ली. जानकारी के अनुसार मंगलवार को नवगछिया प्रखंड के कदवा से बिट्ट कुमार (10) को उसके परिजन इलाज के लिए डॉ अशोक केजरीवाल की क्लिनिक ले गये थे.

दस दिन पहले बिट्ट की अंगुली कट गयी थी. बुधवार को इलाज के बाद परिजन बच्चे को लेकर घर के लिए निकले, लकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी.

परिजन उसका शव लेकर क्लिनिक लौट आये और हंगामा करने लगे. नवगछिया थानाध्यक्ष पुनि अमरेंद्र कुमार ने बताया कि वह हंगामा की सूचना पर क्लिनिक गये थे और परिजनों को आवेदन देने को कहा, लेकिन बच्चे के परिजनों द्वारा आवेदन नहीं दिया गया है़.

Next Article

Exit mobile version