सड़क दुर्घटना में चार घायल
अररिया. जिले के अलग-अलग मार्गों पर गुरुवार को सड़क दुर्घटना में महिला व बच्चे समेत चार लोग घायल हो गये. सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया. घायलों में श्यामपुर पेचैली निवासी चार वर्षीय दिलशाद, पलासी निवासी इजहत, फारासूत निवासी बीबी सरबरी व सूर्या पुर बेलवा निवासी मो अरशद शामिल […]
अररिया. जिले के अलग-अलग मार्गों पर गुरुवार को सड़क दुर्घटना में महिला व बच्चे समेत चार लोग घायल हो गये. सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया. घायलों में श्यामपुर पेचैली निवासी चार वर्षीय दिलशाद, पलासी निवासी इजहत, फारासूत निवासी बीबी सरबरी व सूर्या पुर बेलवा निवासी मो अरशद शामिल हैं.