सुलतानगंज से मिर्जाचौकी के बीच बंद होंगे कई समपार

-जिलाधिकारी को डीआरएम ने सौंपा कम ट्रैफिक लोड वाले समपार के नामों की सूचीसंवाददाता, भागलपुरभागलपुर होकर साहेबगंज से किऊल जानेवाले रेल ट्रैक पर भागलपुर जिले में पड़नेवाले कई समपार रेलवे क्रॉसिंग को जल्द बंद कर दिया जायेगा. रेल मंत्रालय की ओर से शुरू इस कवायद को केवल जिला प्रशासन से एनओसी मिलने की देर है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 4, 2015 8:05 PM

-जिलाधिकारी को डीआरएम ने सौंपा कम ट्रैफिक लोड वाले समपार के नामों की सूचीसंवाददाता, भागलपुरभागलपुर होकर साहेबगंज से किऊल जानेवाले रेल ट्रैक पर भागलपुर जिले में पड़नेवाले कई समपार रेलवे क्रॉसिंग को जल्द बंद कर दिया जायेगा. रेल मंत्रालय की ओर से शुरू इस कवायद को केवल जिला प्रशासन से एनओसी मिलने की देर है. इसके लिए जिलाधिकारी को डीआरएम राजेश अर्गल ने सूची उपलब्ध करायी है और उनसे एनओसी मांगा है. दरअसल, रेलवे का मानना है कि वैसे समपार जिस पर ट्रैफिक लोड कम है वह बंद होना चाहिए. रेलवे के अनुसार रेल ट्रैक पर भागलपुर जिले में एक दर्जन से ज्यादा समपार है. रेलवे क्रॉसिंग पर होनेवाली घटनाओं को देखते हुए रेल मंत्रालय ने रेलवे क्रॉसिंग को पूरी तरह से बंद करने का निर्णय लिया है. रेल सूत्र की मानें तो रेलवे क्रॉसिंग के वैकल्पिक रास्ते की व्यवस्था की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version