टीएनबी में पहले दिन बिक गये 625 फॉर्म
– छात्राओं को फॉर्म देने व जमा लेने की अलग से की गयी है व्यवस्था-आज से मारवाड़ी कॉलेज में शुरू होगी फॉर्म भरने की प्रक्रियाफोटो : विद्यासागरवरीय संवाददाता, भागलपुरटीएनबी कॉलेज में पहले ही दिन इंटर व स्नातक में नामांकन के लिए 625 फॉर्म बिक गये. 50 छात्र-छात्राओं ने फॉर्म जमा भी कर दिया. इंटर में […]
– छात्राओं को फॉर्म देने व जमा लेने की अलग से की गयी है व्यवस्था-आज से मारवाड़ी कॉलेज में शुरू होगी फॉर्म भरने की प्रक्रियाफोटो : विद्यासागरवरीय संवाददाता, भागलपुरटीएनबी कॉलेज में पहले ही दिन इंटर व स्नातक में नामांकन के लिए 625 फॉर्म बिक गये. 50 छात्र-छात्राओं ने फॉर्म जमा भी कर दिया. इंटर में नामांकन के लिए 155 व स्नातक में नामांकन के लिए 470 फॉर्म बिके. इनमें आर्ट्स व साइंस दोनों संकाय के फॉर्म शामिल हैं. शुक्रवार से मारवाड़ी कॉलेज में फॉर्म मिलना शुरू हो जायेगा. शनिवार से एसएम कॉलेज में फॉर्म मिलेगा. नामांकन के लिए आसपास के विभिन्न जिलों के छात्र टीएनबी कॉलेज पहुंचे. छात्राओं को फॉर्म देने व जमा लेने की अलग से व्यवस्था की गयी है, ताकि किसी तरह की परेशानी नहीं हो.