पर्यावरण :::: हरियाली में लग रही आग, कैसे बचेगा पर्यावरण

– नगर आयुक्त सिर्फ निगम में बैठ कर दे रहे हैं आदेश- जेल रोड में सड़क के दोनों किनारे लगे छांवदार पेड़ सूख रहे हैं – फोटो सुरेंद्र संवाददाताभागलपुर : शुक्रवार को पूरा देश हरियाली और पेड़ पौधों को बचाने के लिए पर्यावरण दिवस मनायेगा. दूसरी ओर निगम भागलपुर की हरियाली को आग लगा रहा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 4, 2015 9:05 PM

– नगर आयुक्त सिर्फ निगम में बैठ कर दे रहे हैं आदेश- जेल रोड में सड़क के दोनों किनारे लगे छांवदार पेड़ सूख रहे हैं – फोटो सुरेंद्र संवाददाताभागलपुर : शुक्रवार को पूरा देश हरियाली और पेड़ पौधों को बचाने के लिए पर्यावरण दिवस मनायेगा. दूसरी ओर निगम भागलपुर की हरियाली को आग लगा रहा है. पर्यावरण को बचाने के लिए नगर आयुक्त के कूड़ा नहीं गिराने के निर्देश के बाद भी जेल रोड के किनारे गुरुवार को एजेंसी वाले फिर कूड़ा गिराया. और उस कूड़े में आग लगा दी. लगातार कूड़ा गिराने व आग लगाने से वहां व आसपास के कई पेड़ सूख चुके हैं. कई पेड़ सूख रहे हैं. नगर आयुक्त वहां कूड़ा नहीं गिराने का आदेश तो देते हैं लेकिन कूड़ा फिर भी गिराया जा रहा है. गोराडीह में डंपिंग यार्ड के लिए आवंटन का इंतजारगोराडीह में निगम द्वारा 12 एकड़ जमीन पर स्थायी डंपिंग यार्ड के लिए राशि आवंटन के लिए पत्र लिखा गया है. आवंटन आने के बाद डंपिंग यार्ड पर काम शुरू होगा. लेकिन आवंटन आने तक निगम द्वारा एजेंसी वाले को एक निश्चित जगह नहीं दी गयी है जहां कूड़ा गिराया जा सके. अभीनिगम व एजेंसी द्वारा जहां खाली स्थान दिखता है वहीं कूड़ा गिरा दिया जाता है.शहर की हरियाली को बचाने के लिए नगर आयुक्त कठोर कदम उठायेजियो भागलपुर के अध्यक्ष डॉ केडी प्रभात ने कहा कि निगम का काम शहर को क्लीन व ग्रीन भागलपुर बनाये रखना है. जिस तरह जेल रोड में हरे-भरे पेड़ के आसपास कूड़ा गिरा के उसमें आग लगा के पेड़ को सूखा किया जा रहा है वह पर्यावरण के लिए ठीक नहीं हैं. इस मामले में नगर आयुक्त को कठोर कदम उठाना चाहिए.

Next Article

Exit mobile version