दो माह में हटेगा बियाडा से अतिक्रमण

– बरारी औद्योगिक प्रक्षेत्र में अतिक्रमण से रद्द हुआ एलॉटमेंट, नहीं लगा उद्योग- बियाडा प्रबंधन सख्ती से हटायेगा अतिक्रमणसंवाददाता,भागलपुरबिहार औद्योगिक क्षेत्र विकास प्राधिकार(बियाडा) के अंतर्गत बरारी औद्योगिक प्रक्षेत्र में अतिक्रमित भूमि व भवन से अतिक्रमण दो माह में हटाया जायेगा. प्रभात खबर में एलॉटमेंट की जमीन पर कब्जा खबर छपने के बाद विभाग ने इस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 4, 2015 10:05 PM

– बरारी औद्योगिक प्रक्षेत्र में अतिक्रमण से रद्द हुआ एलॉटमेंट, नहीं लगा उद्योग- बियाडा प्रबंधन सख्ती से हटायेगा अतिक्रमणसंवाददाता,भागलपुरबिहार औद्योगिक क्षेत्र विकास प्राधिकार(बियाडा) के अंतर्गत बरारी औद्योगिक प्रक्षेत्र में अतिक्रमित भूमि व भवन से अतिक्रमण दो माह में हटाया जायेगा. प्रभात खबर में एलॉटमेंट की जमीन पर कब्जा खबर छपने के बाद विभाग ने इस पर गंभीर निर्णय लिया. बियाडा के कार्यकारी निदेशक बलराम सिंह ने कहा कि पहले भी विभाग की ओर से अतिक्रमण हटाने का प्रयास किया गया, लेकिन जिला प्रशासन से सहयोग नहीं मिला. फिर से जिला अधिकारी से मिल कर बातचीत की जायेगी. उन्होंने कहा कि सख्ती से अतिक्रमणकारी को हटाया जायेगा. दो माह में अतिक्रमण हटाने का लक्ष्य रखा गया है. हालांकि अब इकाई के लिए रद्द हुई जमीन उद्यमी को नहीं मिल सकती है. विभाग ने बियाडा की दूसरी भूमि पर ही उद्योग लगाने की सलाह दी थी. बरारी औद्योगिक परिसर में री-जेनेरेटेड कॉटन उद्योग स्थापित करने की चाह लेकर मारवाड़ी टोला लेन के विनोद कुमार केजरीवाल ने कर्ज लेकर बियाडा से जमीन एलॉटमेंट कराया था. जमीन का 30 प्रतिशत 48,042 रुपये व भवन के लिए 1.75 लाख रुपये जमा किये थे. दो वर्ष तक कागजी प्रक्रिया से गुजरने के बाद बियाडा ने उक्त जमीन व भवन पर कब्जा दिलाने में हाथ खड़े कर दिये. ऐसे में वे अपना उद्योग नहीं लगा सके. बियाडा ने खुद स्वीकार किया था कि उनके परिसर में असामाजिक तत्व कब्जा जमा कर भूमि व भवन का आवासीय उपयोग कर रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version