1.6 से 2.42 प्रतिशत हो गया भागलपुर का वन क्षेत्र
तसवीर डीएफओ की सिटी में वरीय संवाददाता भागलपुर : भागलपुर में लगातार वन क्षेत्र में वृद्धि हो रही है. पहले भागलपुर वन प्रमंडल का वन क्षेत्रफल 1.6 प्रतिशत था, जो अब बढ़ कर 2.42 प्रतिशत हो गया है. डीएफओ संजय कुमार सिन्हा ने बताया कि पिछले दो वर्षों से लगातार वन का क्षेत्रफल बढ़ रहा […]
तसवीर डीएफओ की सिटी में वरीय संवाददाता भागलपुर : भागलपुर में लगातार वन क्षेत्र में वृद्धि हो रही है. पहले भागलपुर वन प्रमंडल का वन क्षेत्रफल 1.6 प्रतिशत था, जो अब बढ़ कर 2.42 प्रतिशत हो गया है. डीएफओ संजय कुमार सिन्हा ने बताया कि पिछले दो वर्षों से लगातार वन का क्षेत्रफल बढ़ रहा है. उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष 3 4700 पौधे लगाये गये थे, इस बार 32 हजार पौधे लगाने की योजना है. इसके अलावा साढ़े चार लाख पौधे किसानों को लगाने के लिए दिये गये हैं. साथ ही दो लाख 42 हजार पॉपुलर के पौधे भी जिला में बांटे गये हैं. ये सभी पौधे जब बड़े हो जायेंगे तो वन का क्षेत्रफल और भी बढ़ जायेगा.