शाहकंुड के सैकड़ों गांव में विद्युत आपूर्ति ठप
शाहकंुड. शाहकंुड प्रखंड के सजौर, पचरूखी, माणिकपुर, अकबरनगर सहित सैकड़ों गांवों में गत सोमवार की शाम आयी आंधी के बाद से विद्युत आपूर्ति ठप है. चार दिनों से आपूर्ति ठप रहने से उमस भरी गरमी से लोग खासे परेशान हैं. साथ ही पेयजल की कठिनाई हो रही है. इन जगहों पर बड़े पैमाने पर आंधी […]
शाहकंुड. शाहकंुड प्रखंड के सजौर, पचरूखी, माणिकपुर, अकबरनगर सहित सैकड़ों गांवों में गत सोमवार की शाम आयी आंधी के बाद से विद्युत आपूर्ति ठप है. चार दिनों से आपूर्ति ठप रहने से उमस भरी गरमी से लोग खासे परेशान हैं. साथ ही पेयजल की कठिनाई हो रही है. इन जगहों पर बड़े पैमाने पर आंधी से पोल व तार क्षतिग्रस्त हो गये हैं. वहीं शाहकंुड सहित अन्य जगहों पर उपभोक्ताओं को महज दो से तीन घंटे बिजली गुरुवार को मिली. सुलतानगंज विधानसभा युवा कांग्रेस के अध्यक्ष शोएब आलम उर्फ चांद ने बताया कि दो दिनों में विद्युत आपूर्ति बहाल नहीं हुई, तो पुतला दहन कर घेराव किया जायेगा. कनीय अभियंता अमित कुमार ने बताया कि टूटे तार पोल की मरम्मत का काम जारी है. जल्द ही आपूर्ति शुरू की जायेगी. सुलतानगंज ग्रिड से आपूर्ति नहीं मिल रही है, जिससे विद्युत संकट गहरा गया है.