बीआरसी कार्यालय का खुला ताला

कहलगांव. लगभग पांच महीने से बंद कहलगांव बीआरसी का ताला अनुमंडलाधिकारी के आदेश से गुरुवार को खुलवाया गया. पूर्व प्रखंड साधनसेवी चमकलाल सिंह द्वारा अनधिकृत रूप से ताला लगा दिया गया था. इस बाबत जिला शिक्षा पदाधिकारी ने अनुमंडलाधिकारी को 26 मई को पत्र लिखा था. अनुमंडलाधिकारी ने दंडाधिकारी नियुक्त कर बीआरसी कार्यालय का ताला […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 4, 2015 10:05 PM

कहलगांव. लगभग पांच महीने से बंद कहलगांव बीआरसी का ताला अनुमंडलाधिकारी के आदेश से गुरुवार को खुलवाया गया. पूर्व प्रखंड साधनसेवी चमकलाल सिंह द्वारा अनधिकृत रूप से ताला लगा दिया गया था. इस बाबत जिला शिक्षा पदाधिकारी ने अनुमंडलाधिकारी को 26 मई को पत्र लिखा था. अनुमंडलाधिकारी ने दंडाधिकारी नियुक्त कर बीआरसी कार्यालय का ताला तुड़वाया. वीडियोग्राफर की उपस्थिति में कार्यालय के अंदर उपलब्ध सभी रजिस्ट्ररों व फाइलों की इंवेंट्री लिस्ट तैयार की जा रही है. मजिस्ट्रेट के रूप में प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी शंभू प्रसाद सिंह को तैनात किया गया है. युवा कांग्रेस का जत्था पटना गया कहलगांव. युवा कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष राज बरार के पटना आगमन पर उनके स्वागत एवं युवा संवाद कार्यक्रम में भाग लेने के लिए विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष सचिन कुमार गुप्ता की अगुआई में फरक्का एक्सप्रेस से लगभग दो दर्जन युवा कांग्रेस कार्यकर्ता पटना रवाना हुए.

Next Article

Exit mobile version