अनुमंडल स्तरीय विकास मित्रों की बैठक

कहलगांव. प्रखंड के ट्रायसम भवन में गुरुवार को अनुमंडलाधिकारी अरुणाभचंद्र वर्मा कने अनुमंडल के तीनों प्रखंडों के विकास मित्रों के साथ बैठक की. विकास मित्रों को कार्य एवं दायित्व की जानकारी दी गयी. बताया गया कि विका मित्रों के अलावा अन्य किसी भी कार्य में संबद्ध नहीं किया जायेगा. सभी विकास मित्रों को प्रपत्र देकर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 4, 2015 10:05 PM

कहलगांव. प्रखंड के ट्रायसम भवन में गुरुवार को अनुमंडलाधिकारी अरुणाभचंद्र वर्मा कने अनुमंडल के तीनों प्रखंडों के विकास मित्रों के साथ बैठक की. विकास मित्रों को कार्य एवं दायित्व की जानकारी दी गयी. बताया गया कि विका मित्रों के अलावा अन्य किसी भी कार्य में संबद्ध नहीं किया जायेगा. सभी विकास मित्रों को प्रपत्र देकर कार्य विवरणी प्रत्येक माह के चार तारीख को विवरणी बीडीओ को प्रतिवेदन समर्पित करना है. इनमें विद्यालयों में नामांकन कराये गये महादलित बच्चों की संख्या, महादलित पोशाक योजना से लाभान्वित छात्र-छात्राओं की संख्या, पंचायत अंतर्गत विद्यालय का भ्रमण, छात्रों को छात्रवृत्ति दिलाने में मदद, आवास के लिए भूमि दिलाने में मदद, अंबेदकर आवासीय विद्यालय में नामांकन करवाये गये बच्चों की संख्या, दशरथ मांझी कौशल विकास योजना का लाभ, शौचालय बनाने में मदद, शौचालय का उपयोग, कन्या सुरक्षा, कबीर अंत्येष्टि योजना में मदद, कार्ड वितरण करना, इंदिरा आवास, अन्नपूर्णा योजना आदि शामिल हैं. बैठक में अनुमंडल कल्याण पदाधिकारी गोकुलचंद्र, प्रखंड विकास पदाधिकारी रज्जन लाल निगम, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी सुभाषचंद्र राजकुमार, प्रखंड मनरेगा कार्यक्रम पदाधिकारी रामानुज कुमार, प्रखंड पंचायती राज्य पदाधिकारी शंभू प्रसाद सिंह सहित तीनों प्रखंड के विकास मित्र व समन्वयक मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version