जाम के कारण छूटी विक्रमशिला एक्सप्रेस

– लोहिया पुल पर ऑटो व स्टेशन चौक पर बसों का चलती है अपनी मरजी- पुलिस-प्रशासन को दिखानी चाहिए सक्रियता, तभी मिलेगी जाम से राहत- फोटो सुरेंद्रसंवाददाता,भागलपुर शहर में जाम की समस्या आम बन गयी है. कभी विक्रमशिला सेतु पर जाम लगने से बीमार लोगों की जान चली जाती है, तो कभी जाम से लोगों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 4, 2015 11:05 PM

– लोहिया पुल पर ऑटो व स्टेशन चौक पर बसों का चलती है अपनी मरजी- पुलिस-प्रशासन को दिखानी चाहिए सक्रियता, तभी मिलेगी जाम से राहत- फोटो सुरेंद्रसंवाददाता,भागलपुर शहर में जाम की समस्या आम बन गयी है. कभी विक्रमशिला सेतु पर जाम लगने से बीमार लोगों की जान चली जाती है, तो कभी जाम से लोगों की ट्रेनें छूट रही हैं. ट्रेन तो हर दिन लोगों की छूट रही है. लोहिया पुल से स्टेशन चौक तक बस व ऑटो वालों की मनमानी चलती है. जहां मन किया गाड़ी रोक दी. कोई बोलने वाला नहीं है. इस जगह पर तैनात ट्रैफिक पुलिस भी कुछ नहीं कर रही है. गुरुवार को गोड्डा के पंचानंद की जाम के कारण विक्रमशिला एक्सप्रेस ट्रेन छूट गयी. उनकी पत्नी व बच्चे भी साथ थे. गुरहट्ठा चौक के रेडियो स्टेशन के पास जाम लगने से उनकी गाड़ी छूट गयी. पंचानंद का विक्रमशिला में स्लीपर बोगी के एस 7 बोगी में बर्थ आरक्षित था. प्लेटफॉर्म पर आते ही ट्रेन प्लेटफॉर्म से तेजी से बढ़ने लगी. पंचानंद अपोलो अस्पताल में काम करते हैं. परिवार के साथ जा रहे थे. ट्रेन छूटने के बाद तेजी से स्टेशन प्रबंधक के कार्यालय गये और अपनी आपबीती बतायी. स्टेशन प्रबंधक ने कहा कि आप लोग लेट से आयेंगे तो ट्रेन छूटेगी ही. उन्होंने कहा कि अब हमलोग क्या कर सकते हैं. आप दूसरा टिकट ले लें और सफर पर जाये. पंचानद की पत्नी सिंधु देवी ने कहा कि वह परिवार के साथ गोड्डा से सुबह छह बजे ही चल दिये थे.

Next Article

Exit mobile version