रेलवे अकाउंट ऑफिस भागलपुर को बंद कर हावड़ा शिफ्ट किया गया का ……………जाोड़
कहलगांव. जहां एक ओर भागलपुर में डीआरएम ऑफिस खुलने की बात हो रही है. वहीं पूर्व से कार्यरत अकाउंट ऑफिस को भागलपुर से बंद कर हावड़ा शिफ्ट कर दिया गया. संवेदकों द्वारा रेलवे के कार्य करने पर बिल का भुगतान भागलपुर एकाउंट ऑफिस से किया जाता था. अब संवेदकों को रेलवे में भागलपुर क्षेत्र के […]
कहलगांव. जहां एक ओर भागलपुर में डीआरएम ऑफिस खुलने की बात हो रही है. वहीं पूर्व से कार्यरत अकाउंट ऑफिस को भागलपुर से बंद कर हावड़ा शिफ्ट कर दिया गया. संवेदकों द्वारा रेलवे के कार्य करने पर बिल का भुगतान भागलपुर एकाउंट ऑफिस से किया जाता था. अब संवेदकों को रेलवे में भागलपुर क्षेत्र के किये गये कार्यों का भुगतान हावड़ा से लेना होगा. सारी प्रक्रिया बिल जमा से लेकर भुगतान तक हावड़ा से ही करना होगा. कहलगांव क्षेत्र में रेलवे का कार्य कर रहे जीपीटी कंस्ट्रक्शन, हरदेव कंस्ट्रक्शन एवं रेनवो इंटरप्राइजेज के संवेदक ने बताया कि तीन दिन पहले तक बिल भागलपुर में जमा लिया गया. मंगलवार से बिल जमा नहीं लिया जा रहा है. बताया गया कि अकाउंट ऑफिस हावड़ा शिफ्ट हो गया. संवेदकों ने बताया कि बिल का भुगतान लेने में लंबा समय सफर करना पड़ेगा जिसके चलते रेलवे के किये जा रहे कार्यों पर भी प्रतिकूल असर पड़ेगा.