बार-बार चेतावनी, असर नहीं
कचरा फेंकने और आग लगाने के मामले में नगर आयुक्त अवनीश कुमार सिंह व मेयर दीपक भुवानियां ने कई बार सफाई एजेंसी को चेतावनी दी है, पर अभी तक असर नहीं दिखा.जेलर ने भी लिखा था पत्रभागलपुर जेल के जेलर ……….ने भी नगर निगम को पत्र लिखा था. उन्होंने कहा था कि जेल के पास […]
कचरा फेंकने और आग लगाने के मामले में नगर आयुक्त अवनीश कुमार सिंह व मेयर दीपक भुवानियां ने कई बार सफाई एजेंसी को चेतावनी दी है, पर अभी तक असर नहीं दिखा.जेलर ने भी लिखा था पत्रभागलपुर जेल के जेलर ……….ने भी नगर निगम को पत्र लिखा था. उन्होंने कहा था कि जेल के पास कचरा फेंकने और जलाने के कारण कैदियों पर स्वास्थ्य पर असर पड़ रहा है. उन्होंने इसे बंद करने का आग्रह किया था.