वर्चस्व को लेकर हुआ विस्फोट–बम विस्फोट का जोड़
भागलपुर. बागबाड़ी में वर्चस्व को लेकर फायरिंग व बम विस्फोट नयी बात नहीं है. मजदूरों पर आधिपत्य को लेकर अक्सर बागबाड़ी में विवाद होते रहता है. कुल्लो यादव की हत्या का तार भी बागबाड़ी गोदाम में वर्चस्व को लेकर जुड़ा है. पहले भी बागबाड़ी में ऐसी घटनाएं घट चुकी है. कुल्लो यादव की हत्या के […]
भागलपुर. बागबाड़ी में वर्चस्व को लेकर फायरिंग व बम विस्फोट नयी बात नहीं है. मजदूरों पर आधिपत्य को लेकर अक्सर बागबाड़ी में विवाद होते रहता है. कुल्लो यादव की हत्या का तार भी बागबाड़ी गोदाम में वर्चस्व को लेकर जुड़ा है. पहले भी बागबाड़ी में ऐसी घटनाएं घट चुकी है. कुल्लो यादव की हत्या के बाद मजदूरों के नेतृत्व को लेकर वर्चस्व चल रहा है. कहा जा रहा है कि इसी को लेकर बागबाड़ी में विस्फोट किया गया, इसमें इलाके के एक दबंग का हाथ है जिसके भय से कोई जुबान नहीं खोल रहा है. इस मामले में किसी ने प्राथमिकी दर्ज नहीं करायी है.