पूछताछ करने जेल पहुंची पुलिस
– बैंक डकैती में कन्हैया का सुराग नहींभागलपुर, संवाददाताग्रामीण बैंक में 49 लाख डकैती के मामले में आदमपुर पुलिस जेल मंे बंद एक अपराधी से पूछताछ करने जेल पहुंची. पुलिस ने किससे पूछताछ किया, इसका खुलासा नहीं हो पाया है. लेकिन सूत्रों के मुताबिक, कन्हैया यादव का साथी जेल में बंद है. अब तक इस […]
– बैंक डकैती में कन्हैया का सुराग नहींभागलपुर, संवाददाताग्रामीण बैंक में 49 लाख डकैती के मामले में आदमपुर पुलिस जेल मंे बंद एक अपराधी से पूछताछ करने जेल पहुंची. पुलिस ने किससे पूछताछ किया, इसका खुलासा नहीं हो पाया है. लेकिन सूत्रों के मुताबिक, कन्हैया यादव का साथी जेल में बंद है. अब तक इस कांड का मुख्य सरगना कन्हैया यादव पुलिस पकड़ से बाहर है. उसके बाकी साथी भी नहीं पकड़े गये हैं. भागलपुर पुलिस की टीम 27 मई से लगातार राज्य के अलग-अलग हिस्सों में रेड कर रही है. लेकिन सफलता नहीं मिली है. पुलिस ने इस कांड में डकैती का छह लाख रुपये बरामद किया था तो कन्हैया की बेटी समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया था.