नहीं रुक पा रही बालू की चोरी
संवाददाता, भागलपुरनदियों की बंदोबस्ती के लिए सुरक्षित राशि 3.5 करोड़ का प्रस्ताव मुख्यालय भेजा गया है, लेकिन अबतक बंदोबस्ती की तिथि निर्धारित नहीं हो सकी है. नतीजा, नदियों की बालू चोरी हो रही है और इस पर खनन विभाग व स्थानीय पुलिस मिल कर भी चोरी नहीं रोक पा रही है. कुल मिला कर स्थिति […]
संवाददाता, भागलपुरनदियों की बंदोबस्ती के लिए सुरक्षित राशि 3.5 करोड़ का प्रस्ताव मुख्यालय भेजा गया है, लेकिन अबतक बंदोबस्ती की तिथि निर्धारित नहीं हो सकी है. नतीजा, नदियों की बालू चोरी हो रही है और इस पर खनन विभाग व स्थानीय पुलिस मिल कर भी चोरी नहीं रोक पा रही है. कुल मिला कर स्थिति यह है कि चांदन की सहायक नदियां खलखलिया, पुरैनी, नाढ़ा, जोरी, गेरुआ सहित आधा दर्जन से अधिक नदियों के करीब 68 घाटों से रोजाना ट्रक व ट्रैक्टर बालू की चोरी हो रही है. मालूम हो कि इस साल एक जनवरी के बाद से नदियों की बंदोबस्ती का मामला लगातार फंसता आ रहा है. खनन जिला विकास पदाधिकारी लाल बिहार प्रसाद ने बताया कि प्रस्ताव भेज दिया गया है. मुख्यालय जो तिथि निर्धारित करेगी, उस पर नदियों की बंदोबस्ती की जायेगी. वर्तमान में बालू चोरी रोकने के लिए छापामारी की जा रही है. गुरुवार को भी छापामारी की गयी.