और टीकाकरण पर नहीं हुई बैठक, वापस लौटे अधिकारी
– तसवीर मनोजवरीय संवाददाता भागलपुर : सदर अस्पताल के सभागार में गुरुवार को प्रतिरक्षण कार्यक्रम को लेकर जिला के सभी चिकित्सकों की बैठक होनी थी. इसे लेकर राज्य कार्यक्रम अधिकारी (टीकाकरण) डॉ रामरतन आये थे पर हड़ताल की वजह से वे वापस लौट गये. इस बैठक में जिला स्तरीय पदाधिकारियों को भी रहना था पर […]
– तसवीर मनोजवरीय संवाददाता भागलपुर : सदर अस्पताल के सभागार में गुरुवार को प्रतिरक्षण कार्यक्रम को लेकर जिला के सभी चिकित्सकों की बैठक होनी थी. इसे लेकर राज्य कार्यक्रम अधिकारी (टीकाकरण) डॉ रामरतन आये थे पर हड़ताल की वजह से वे वापस लौट गये. इस बैठक में जिला स्तरीय पदाधिकारियों को भी रहना था पर डीपीएम मोहम्मद फैजान, आरपीएम अरुण प्रकाश समेत सभी जिला के अनुबंध पर कार्यरत अधिकारियों के हड़ताल पर रहने से बैठक नहीं हो सकी. दूसरी ओर जिला में भी 42 बिंदु को लेकर समीक्षा बैठक होनी थी पर नहीं हो सकी. आरपीएम अरुण प्रकाश ने बताया कि ढ़ाई माह पूर्व सभी सरकारी अस्पतालों में चिन्ह्ति किये गये 42 चेक लिस्ट पर समीक्षा होनी थी. लेकिन हड़ताल की वजह से यह नहीं हो सका.