आरबीएसके ने नियुक्ति पत्र नहीं देने का लगाया आरोप

तसवीर मनोज – योजना के तहत जीरो से 18 वर्ष के लोगों का बनना है हेल्थ कार्ड व होनी हैं नियमित जांच- सीएस ने कहा, कमेटी के समक्ष होगी जांच, इसके बाद मिलेगा नियुक्ति पत्र वरीय संवाददाता,भागलपुर राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य सुरक्षा कार्यक्रम के तहत (आरबीएसके) के 147 आवेदकों ने सीएस कार्यालय के पास हंगामा किया. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 5, 2015 12:05 AM

तसवीर मनोज – योजना के तहत जीरो से 18 वर्ष के लोगों का बनना है हेल्थ कार्ड व होनी हैं नियमित जांच- सीएस ने कहा, कमेटी के समक्ष होगी जांच, इसके बाद मिलेगा नियुक्ति पत्र वरीय संवाददाता,भागलपुर राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य सुरक्षा कार्यक्रम के तहत (आरबीएसके) के 147 आवेदकों ने सीएस कार्यालय के पास हंगामा किया. उन्होंने बताया कि हमलोगों को नियुक्ति पत्र नहीं दिया जा रहा है. उनका कहना है कि जीरो से 18 वर्ष के लोगों का हेल्थ कार्ड व चेकअप करने का कार्यक्रम 15 जून से शुरू होना है. 17 सितंबर 2014 को ही परीक्षा ली गयी थी और दिसंबर में काउंसेलिंग हुई थी. अप्रैल 2015 में सूची बना कर जिला में भेज दी गयी. जिलाधिकारी से सोमवार को मिले, तो उन्होंने कहा कि कमेटी बनाने का निर्देश सीएस को दिया गया है. इसी आधार पर नियुक्ति पत्र मिलेगा. कार्यक्रम के तहत आठ से 12 जून तक प्रशिक्षण व 15 से काम शुरू होना था. इसके लिए 27 फॉर्मासिस्ट, 47 आयुष चिकित्सक व बाकी एएनएम की नियुक्ति होनी है. सीएस डॉ शोभा सिन्हा का कहना है कि इस मामले में हाई कोर्ट में केस चल रहा था. 27 मई को हम पटना में मीटिंग में थे. आने के बाद कमेटी बना दी गयी है पर एसीएमओ डॉ रामचंद्र प्रसाद दिल्ली में हैं और डीपीएम हड़ताल पर हैं. कमेटी के जांच करने के बाद ही नियुक्ति पत्र दिया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version