वर्द्धमान ट्रेन में हथियार तस्कर की सूचना पर सर्तक हुई रेल पुलिस
खंगाला ट्रेन, नहीं मिला अपराधी, महिला बोगी से पुरुषों को पकड़ा और कोर्ट में किया पेश संवाददाता, भागलपुर वर्द्धमान ट्रेन में हथियार तस्कर की सूचना पर गुरुवार की सुबह नौ बजे रेल पुलिस सतर्क हुई और ट्रेन के स्टेशन पर पहुंचने के साथ घेराबंदी की गयी. ट्रेन के एक-एक बोगी खंगालने पर भी कोई अपराधी […]
खंगाला ट्रेन, नहीं मिला अपराधी, महिला बोगी से पुरुषों को पकड़ा और कोर्ट में किया पेश संवाददाता, भागलपुर वर्द्धमान ट्रेन में हथियार तस्कर की सूचना पर गुरुवार की सुबह नौ बजे रेल पुलिस सतर्क हुई और ट्रेन के स्टेशन पर पहुंचने के साथ घेराबंदी की गयी. ट्रेन के एक-एक बोगी खंगालने पर भी कोई अपराधी नहीं पकड़ाया. इसके बाद रेल पुलिस ने महिला बोगी में छापेमारी की, जिसमें छह पुरुषों को पकड़ा और उन्हें कोर्ट में पेश किया. जब ट्रेन अकबर नगर से खुली, तो रेल पुलिस को सूचना मिली कि हथियार तस्कर ट्रेन में है. सूचना मिलते ही रेल पुलिस हरकत में आयी और सादे लिबास में प्लेटफॉर्म पर खड़ी हो गयी. ट्रेन रुकने के साथ ट्रेन की घेराबंदी की और खंगालना शुरू कर दिया, लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली.