ओपीडी के कमरे का तोड़ा कांच सीएस ने थाने में दर्ज करायी प्राथमिकी

– एसएसपी को एसआइ व जवान प्रतिनियुक्त करने की मांग की – जिला स्वास्थ्य समिति कार्यालय में हड़ताली कर्मियों ने मारा नया ताला- शुक्रवार को मजिस्ट्रेट के सामने खुलेगा तालावरीय संवाददाता, भागलपुरओपीडी भवन के कमरे में लगी कांच को गुरुवार को तोड़ने के आरोप में सिविल सर्जन डॉ शोभा सिन्हा ने सदर अस्पताल के प्रभारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 5, 2015 1:04 AM

– एसएसपी को एसआइ व जवान प्रतिनियुक्त करने की मांग की – जिला स्वास्थ्य समिति कार्यालय में हड़ताली कर्मियों ने मारा नया ताला- शुक्रवार को मजिस्ट्रेट के सामने खुलेगा तालावरीय संवाददाता, भागलपुरओपीडी भवन के कमरे में लगी कांच को गुरुवार को तोड़ने के आरोप में सिविल सर्जन डॉ शोभा सिन्हा ने सदर अस्पताल के प्रभारी के माध्यम से थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. सीएस ने बताया कि हड़ताली कर्मियों ने ओपीडी भवन में तोड़-फोड़ की है. हमने देखा नहीं है किसने तोड़-फोड़ की, लेकिन अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. हालांकि तिलकामांझी थाना ने इसकी पुष्टि नहीं की. पुलिस अधीक्षक से एक इंस्पेक्टर व पुलिस के जवानों की प्रतिनियुक्ति की मांग की है, इसकी सूचना जिलाधिकारी को भी दी गयी है. सीएस ने बताया कि जिला स्वास्थ्य समिति कार्यालय में भी नया ताला किसी ने जड़ दिया है. इसकी सूचना मजिस्ट्रेट को दी गयी है. उन्होंने कार्यालय में आकर जांच भी की है. शुक्रवार को मजिस्ट्रेट के सामने ताला तोड़ा जायेगा और कार्यालय खोला जायेगा. राज्य मुख्यालय से दो-तीन पत्र आया है, लेकिन जिला स्वास्थ्य समिति के कार्यालय का कंप्यूटर बंद है. शुक्रवार को ताला खुलने के बाद पत्र निकाला जायेगा.

Next Article

Exit mobile version