ओवरलोड ट्रक बिजली पोल से टकराया, सड़क जाम

– तातारपुर में तार में तार सटने से कटी बिजली, आक्रोशित हुए लोग-एक घंटे किया सड़क जाम, बिजली दुरुस्त करने के बाद माने लोग-आक्रोशित लोग पुलिस पर पैसे वसूली का लगा रहे थे आरोपफोटो नंबर : सुरेंद्र जीसंवाददाता,भागलपुर ओवर लोड पुआल लदा ट्रक गुरुवार की रात 10.30 बजे बिजली पोल से टकरा गया.इस घटना से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 5, 2015 1:05 AM

– तातारपुर में तार में तार सटने से कटी बिजली, आक्रोशित हुए लोग-एक घंटे किया सड़क जाम, बिजली दुरुस्त करने के बाद माने लोग-आक्रोशित लोग पुलिस पर पैसे वसूली का लगा रहे थे आरोपफोटो नंबर : सुरेंद्र जीसंवाददाता,भागलपुर ओवर लोड पुआल लदा ट्रक गुरुवार की रात 10.30 बजे बिजली पोल से टकरा गया.इस घटना से तातारपुर क्षेत्र के कुछ लोगों के घरों की बिजली कट गयी. भीषण गरमी में बिजली कटने से परेशान आक्रोशित लोगों ने सड़क को जाम कर दिया. पुलिस बल के पहुंचने पर लोग बिजली दुरुस्त कराने की मांग करने लगे. स्थानीय लोगों की भीड़ को पुलिस समझाने में नाकाम रही और बिजली कंपनी को फोन कर बिजली व्यवस्था बहाल करायी. इस दौरान लगभग एक घंटे तातारपुर चौक से काजवलीचक सड़क पर बड़े वाहनों की कतार लगी रही और लोग पुलिस पर पैसा वसूली का आरोप लगाते रहे. समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष सैयद अशद इकबाल के नेतृत्व में लोग एक घंटा तक सड़क पर डटे रहे. अजीज सुलेमान का कहना था कि ट्रक ड्राइवर शैलेंद्र यादव से पुलिस ने पैसा लेकर ट्रक इस ओर से जाने दिया, जबकि पुआल लदा ट्रक ओवर लोड था. ट्रक के पोल से टकराने से उनलोगों के घर में टीवी और फ्रिज जल गया. मो लाले ने बताया कि ट्रक के पोल से टकराने पर तार से चिनगारी आयी और बिजली कट गयी. मो जलाल ने बताया पुलिस रात भर इस क्षेत्र में पैसा वसूली करती है, इसी कारण ट्रक वाले ओवर लोड के साथ-साथ ट्रक बेतरतीब ढंग चलाते हुए तेजी से निकलते हैं. तातारपुर चौक पर महीनों से बड़ा गड्ढा बड़ी दुर्घटना को आमंत्रित कर रहा है. पुलिस-प्रशासन भी इसी का इंतजार कर रहा है.

Next Article

Exit mobile version