आपसी विवाद में मारपीट, चार घायल

फोटो नंबर : सुरेंद्र जीसंवाददाता,भागलपुर लोदीपुर थाना अंतर्गत जीछो गांव के महेश यादव, दिलीप यादव, संजय यादव एवं मालती देवी और भूदी यादव, राजेश यादव, डिस्को यादव में गुरुवार को आपसी विवाद में मारपीट हुई. मारपीट में महेश, दिलीप, संजय व मालती देवी घायल हो गयी. दिलीप यादव ने बताया कि उनके पिता महेश यादव […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 5, 2015 1:05 AM

फोटो नंबर : सुरेंद्र जीसंवाददाता,भागलपुर लोदीपुर थाना अंतर्गत जीछो गांव के महेश यादव, दिलीप यादव, संजय यादव एवं मालती देवी और भूदी यादव, राजेश यादव, डिस्को यादव में गुरुवार को आपसी विवाद में मारपीट हुई. मारपीट में महेश, दिलीप, संजय व मालती देवी घायल हो गयी. दिलीप यादव ने बताया कि उनके पिता महेश यादव एफसीआइ में कार्यरत हैं. जब हवाई अड्डा की ओर से काम करके वे लोग आ रहे थे, तो उनके चाचा भूदी यादव, चचेरा भाई राजेश यादव व डिस्को यादव ने बेवजह उनलोगों के साथ गाली-गलौज करना शुरू कर दिया. जब उन्हें गाली देने से मना किया, तो गड़ासा से हमला कर संजय यादव को गंभीर रूप से घायल कर दिया. बीच-बचाव में महेश यादव, दिलीप यादव एवं मालती देवी के सिर पर गड़ासा से प्रहार घायल कर दिया. देर रात सभी को मायागंज अस्पताल में भरती कराया गया.

Next Article

Exit mobile version