अपराधी ने पिस्तौल की बट से मार कर किया घायलबाइपास रोड स्थित बजरंगबली मंदिर के पीछे हुई घटना प्रतिनिधि, सुलतानगंज सुलतानगंज के बाइपास रोड स्थित बजरंगबली मंदिर के पीछे गुरुवार की सुबह करीब 10 बजे हथियारबंद लुटेरे ने हथियार का भय दिखा कर व्यवसायी गोपाल पंडित से लगभग डेढ़ लाख रुपये लूट लिये. विरोध करने पर व्यवसायी को पीट कर घायल कर दिया. व्यवसायी को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया. सीमेंट व छड़ की है दुकानगोपाल पंडित की दुधैला स्थित काली स्थान के पास आदित्य इंटरप्राइजेज नामक सीमेंट व छड़ की दुकान है. बाइपास रोड स्थित अरुण मुरारका की छड़ व सीमेंट दुकान में वह एक लाख 49 हजार 600 रुपये पहुंचाने साइकिल से जा रहे थे. बाइपास स्थित बजरंगबली मंदिर के पीछे एक युवक ने पिस्तौल के बट से पीछे से उन पर वार किया, जिससे वह जख्मी हो गये. इसके बाद युवक साइकिल में लटका झोला लेने लगा. इसका विरोध करने पर अपराधी ने उस पर पिस्तौल तान दिया. डर से व्यवसायी ने उसका विरोध नहीं किया और वह रुपये वाला झोला लेकर भाग गया. व्यवसायी के बयान पर थाना में मामला दर्ज किया गया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. माह भर पूर्व आदर्श मध्य विद्यालय के पास से एक महिला से 80 हजार रुपये लेकर एक बाइक सवार भाग गया था. उस मामले में अज्ञात वाहन चालक के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया था. अभी तक मामले का उद्भेदन नहीं हो पाया है. व्यवसायी गोपाल पंडित ने अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज कराया है. संदिग्ध स्थानों पर छापामारी की जा रही है. जल्द ही मामले का उद्भेदन कर लिया जायेगा. राकेश कुमार, एएसपी सह थानाध्यक्ष
सूलतानगंज में व्यवसायी से दिनदहाड़े डेढ़ लाख की लूट
अपराधी ने पिस्तौल की बट से मार कर किया घायलबाइपास रोड स्थित बजरंगबली मंदिर के पीछे हुई घटना प्रतिनिधि, सुलतानगंज सुलतानगंज के बाइपास रोड स्थित बजरंगबली मंदिर के पीछे गुरुवार की सुबह करीब 10 बजे हथियारबंद लुटेरे ने हथियार का भय दिखा कर व्यवसायी गोपाल पंडित से लगभग डेढ़ लाख रुपये लूट लिये. विरोध करने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement