profilePicture

ट्रांसफॉर्मर में विस्फोट बम समझ भागे लोग

भागलपुर: कुतुबगंज में गुरुवार की शाम सात बजे अचानक ट्रांसफॉर्मर आवाज कर गया, जिससे लोगों में भगदड़ मच गयी. भगदड़ के कारण कई लोगों को चोट आयी. लोग बम समझ कर भाग रहे थे. जब लोगों को समझ में आया कि बम नहीं ट्रांसफॉर्मर आवाज किया है, तो वे शांत हुए और इसकी सूचना अलीगंज […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 5, 2015 8:43 AM
भागलपुर: कुतुबगंज में गुरुवार की शाम सात बजे अचानक ट्रांसफॉर्मर आवाज कर गया, जिससे लोगों में भगदड़ मच गयी. भगदड़ के कारण कई लोगों को चोट आयी. लोग बम समझ कर भाग रहे थे. जब लोगों को समझ में आया कि बम नहीं ट्रांसफॉर्मर आवाज किया है, तो वे शांत हुए और इसकी सूचना अलीगंज विद्युत उपकेंद्र के कंट्रोल रूम को दी.

सूचना मिलने पर तुरंत विक्रमशिला फीडर की बिजली आपूर्ति बंद की गयी. कंट्रोल रूम से इंजीनियर को सूचना दी गयी, लेकिन समय से कई भी इंजीनियर और लाइन मैन नहीं पहुंचा. घटना के लगभग दो घंटे बाद इंजीनियर और लाइन मैन मौके पर पहुंचे और ट्रांसफॉर्मर की बिजली काट कर आपूर्ति बहाल करायी. इस बीच लगभग तीन घंटे तक दक्षिणी शहर की बिजली बंद रही. आपूर्ति बहाल होने पर भी कुतुबगंज में बिजली बंद रही.

पानी डाल ठंडा किया पावर ट्रांसफॉर्मर, नया बाजार फीडर को मिली बिजली
ऊमस भरी गरमी में पावर ट्रांसफॉर्मर का गरम होना और बिजली आपूर्ति बाधित रहना आम बात हो गयी है. गुरुवार की शाम सात बजे टीटीसी विद्युत उपकेंद्र में स्थापित पावर ट्रांसफॉर्मर गरम हो गया और नयाबाजार फीडर की बिजली आपूर्ति बंद हो गयी. स्विच बोर्ड ऑपरेटर ने पानी डाल कर पावर ट्रांसफॉर्मर को ठंडा किया, तो रात 10 बजे के बाद से नयाबाजार फीडर की बिजली आपूर्ति बहाल हो सकी. इसके बाद भी बिजली की आंख मिचौनी जारी रही.

Next Article

Exit mobile version