मोबाइल खरीदा, तो पिता ने पुत्र को पीट-पीट कर मार डाला
महिषी उत्तरी पंचायत की घटनापिता की जेब से निकाले थे रुपये कमरे में बंद कर क पिटाई, मौके पर हो गयी मौतप्रतिनिधि, महिषीथाना क्षेत्र के महिषी उत्तरी पंचायत में एक पिता ने अपने 12 वर्षीय पुत्र की पीट-पीट कर शुक्रवार को हत्या कर दी. मृतक भरत कुमार ने अपने पिता गोविंद मिश्र की जेब से […]
महिषी उत्तरी पंचायत की घटनापिता की जेब से निकाले थे रुपये कमरे में बंद कर क पिटाई, मौके पर हो गयी मौतप्रतिनिधि, महिषीथाना क्षेत्र के महिषी उत्तरी पंचायत में एक पिता ने अपने 12 वर्षीय पुत्र की पीट-पीट कर शुक्रवार को हत्या कर दी. मृतक भरत कुमार ने अपने पिता गोविंद मिश्र की जेब से रुपये निकाल कर मोबाइल खरीद लिया था. मामले की जानकारी पिता को होते ही वह आग-बबूला हो उठा. उसने पुत्र को कमरे में बंद कर पिटाई शुरू कर दी. पिता ने पुत्र की इतनी पिटाई की कि मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. पुत्र की मौत के बाद वह घबरा गया और आनन-फानन में शव का दाह-संस्कार करने सिकराही स्थित अपने खेत पहुंचा. मामले की जानकारी मिलते ही मृतक के नाना जयकर मिश्र ने घटना की सूचना पुलिस को दी. थानाध्यक्ष श्रीकांत प्रसाद सिन्हा ने त्वरित कार्रवाई करते हुए शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा. वहीं मौके पर मौजूद हत्यारोपी पिता को हिरासत में ले लिया. मालूम हो कि मृतक दो भाई में बड़ा था. छोटा भाई अपने बुआ के पास रहता था. लोगों ने बताया कि मृतक की मां की भी मौत कुछ वर्ष पूर्व पारिवारिक विवाद के कारण हो गयी थी.