बंद घर में लगी आग, बाइक खाक
तसवीर : सुरेंद्र संवाददाता, भागलपुर सराय के लालबाग में शुक्रवार सुबह में गुल्लक मंडल के घर में आग लग जाने से बाइक जल कर राख हो गयी. घर में कोई नहीं था और घर बंद था, इस कारण बाइक को जलने से बचाया नहीं जा सका. आग लगने कारण शार्ट-सर्किट बताया जा रहा है. बंद […]
तसवीर : सुरेंद्र संवाददाता, भागलपुर सराय के लालबाग में शुक्रवार सुबह में गुल्लक मंडल के घर में आग लग जाने से बाइक जल कर राख हो गयी. घर में कोई नहीं था और घर बंद था, इस कारण बाइक को जलने से बचाया नहीं जा सका. आग लगने कारण शार्ट-सर्किट बताया जा रहा है. बंद घर से धुआं निकलते देख लोगों को आग लगने की जानकारी हुई. मुहल्लेवासियों ने अपने स्तर से आग पर किसी तरह काबू पाया. लेकिन तब तक कमरे में रखी बाइक बुरी तरह से जल चुकी थी.