आपसी रंजिश में युवक की गोली मार कर हत्या
हलसी के प्रतापपुर गांव की घटनाघर में घुस कर दिया वारदात को अंजामप्रतिनिधि, लखीसरायहलसी प्रखंड के प्रतापपुर गांव में शुक्रवार की देर शाम अपराधियों ने एक 25 वर्षीय युवक की गोली मार कर हत्या कर दी. घटना के कारणों का पता नहीं चल पाया है. प्रतापपुर गांव निवासी सीताराम यादव के 25 वर्षीय पुत्र महेश […]
हलसी के प्रतापपुर गांव की घटनाघर में घुस कर दिया वारदात को अंजामप्रतिनिधि, लखीसरायहलसी प्रखंड के प्रतापपुर गांव में शुक्रवार की देर शाम अपराधियों ने एक 25 वर्षीय युवक की गोली मार कर हत्या कर दी. घटना के कारणों का पता नहीं चल पाया है. प्रतापपुर गांव निवासी सीताराम यादव के 25 वर्षीय पुत्र महेश यादव की अपराधियों ने गोली मार कर हत्या कर दी. घटना के संबंध में हलसी थानाध्यक्ष गौतम कुमार सिंह ने बताया कि गांव के रामदेव यादव, राजकुमार यादव ने घर में घुस कर घटना को अंजाम दिया है. उन्होंने बताया कि अभियुक्तों ने पहले महेश यादव के साथ मारपीट की तथा बाद में गोली मार दी. मृतक के सिर पर चोट का निशान है तथा उसके जांघ में गोली लगी है जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी है. वहीं ग्रामीण सूत्रों के अनुसार महेश यादव व आरोपियों के बीच किसी बात को लेकर कुछ दिनों से रंजिश चल रही थी. कुछ लोग इसे भूमि विवाद के रूप में भी देख रहे हैं. आरोपी मृतक का गोतिया बताया जाता है. हत्या के बाद गांव में तनाव का माहौल बन गया है. हालांकि इस संबंध में हलसी थानाध्यक्ष श्री सिंह ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है. अपराधियों को पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है.