गणपति हत्याकांड में फूंका एसएसपी व सीएम का पुतला
फोटो- सुरेंद्रसंवाददाता,भागलपुर. बरारी के गणपति हत्याकांड में भाकपा (माले) ने पुलिस पर अभियुक्तों को बचाने व पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गड़बड़ी करने का आरोप लगाया है. इसको लेकर तिलकामांझी चौक पर कार्यकर्ताओं ने प्रतिवाद प्रदर्शन करते हुए एसएसपी व सीएम का पुतला जलाया. जिला सचिव रिंकु ने कहा कि एक माह बीत जाने के बाद भी […]
फोटो- सुरेंद्रसंवाददाता,भागलपुर. बरारी के गणपति हत्याकांड में भाकपा (माले) ने पुलिस पर अभियुक्तों को बचाने व पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गड़बड़ी करने का आरोप लगाया है. इसको लेकर तिलकामांझी चौक पर कार्यकर्ताओं ने प्रतिवाद प्रदर्शन करते हुए एसएसपी व सीएम का पुतला जलाया. जिला सचिव रिंकु ने कहा कि एक माह बीत जाने के बाद भी गिरफ्तारी नहीं हुई. हत्या को पानी में डूबने से मौत बताया जा रहा है. जिला कमेटी सदस्य गौरी शंकर ने कहा कि पीडि़त परिवार लगातार न्याय की गुहार कर रहा है, लेकिन आलाधिकारी सुन नहीं रहे. ओम सुधा ने अभियुक्तों की गिरफ्तारी, अपराधियों को बचाने वाले थाना प्रभारी पर कार्रवाई, पोस्टमार्टम रिपोर्ट सही करने की मांग की है. एआइपीएफ के डॉ मुकेश ने कहा कि अभियुक्तों को पूरी छूट हासिल है. मौके पर रंजन, रिंकु देवी, अमरेंद्र, रोशन आदि मौजूद थे.