सूरज उगल रहा आग, जनजीवन बेहाल
– बादल छायेंगे,नहीं होगी बारिशसंवाददाता,भागलपुर. आसमान से बरसते आग व ऊमस ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है. चिलचिलाती धूप व गरम हवा की तल्खी ने हर किसी को बेचैन कर दिया है. कुछ ही देर सूरज की तपिश झेलने पर लोग बीमार हो जा रहे हैं. 41 डिग्री से पार कर जा रहे […]
– बादल छायेंगे,नहीं होगी बारिशसंवाददाता,भागलपुर. आसमान से बरसते आग व ऊमस ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है. चिलचिलाती धूप व गरम हवा की तल्खी ने हर किसी को बेचैन कर दिया है. कुछ ही देर सूरज की तपिश झेलने पर लोग बीमार हो जा रहे हैं. 41 डिग्री से पार कर जा रहे तापमान से लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो रहा है. गरमी इतनी ज्यादा हो रही है कि सूरज की तपिश शाम तक बनी रहती है. मुख्य बाजार में दोपहर के समय सन्नाटा पसर जा रहा है और सूरज ढलने से पहले बाजार में रौनक नहीं आ पा रही है. बेरहम धूप में बिजली की समस्या परेशानी को असहनीय बना दे रही है. दूसरी ओर संक्रामक रोगों ने भी पैर पसारना शुरू कर दिया है. घर से बाहर निकलने वाले लोग गरमी से बचने के लिए गमछा, छाता व टोपी के साथ निकल रहे हैं, बावजूद लोगों की हालत खराब है. मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार को शहर का अधिकतम तापमान 41.2 डिग्री, जबकि न्यूनतम तापमान 29 डिग्री रहा. शनिवार को तापमान 28 से 40 डिग्री रहने का अनुमान है. आसमान में बादल छाये रहेंगे, बारिश नहीं होगी.