पावर जेनरेशन के एमडी ने कहलगांव ग्रिड का निरीक्षण किया
कहलगांव. पटना पावर जेनरेशन के मैनेजिंग डायरेक्टर ने कहलगांव कुलकुलिया गांव के पास स्थित पावर ग्रिड का औचक निरीक्षण किया. ग्रिड में चल रहे कार्यों को अतिशीघ्र पूरा करने का निर्देश उपस्थित अनुमंडलाधिकारी अरूणाभ चंद्र वर्मा को पीरपैंती पावर प्लांट में स्थानीय अंचलाधिकारी एवं भूमि सुधार उप समाहर्ता के द्वारा लंबित 200 एकड़ जमीन की […]
कहलगांव. पटना पावर जेनरेशन के मैनेजिंग डायरेक्टर ने कहलगांव कुलकुलिया गांव के पास स्थित पावर ग्रिड का औचक निरीक्षण किया. ग्रिड में चल रहे कार्यों को अतिशीघ्र पूरा करने का निर्देश उपस्थित अनुमंडलाधिकारी अरूणाभ चंद्र वर्मा को पीरपैंती पावर प्लांट में स्थानीय अंचलाधिकारी एवं भूमि सुधार उप समाहर्ता के द्वारा लंबित 200 एकड़ जमीन की कागजी प्रक्रिया को दो तीन दिन के अंदर कैंप कर पूरा कराने का निर्देश दिया. पंचायत रोजगार सेवकों ने कार्यक्रम पदाधिकारी को ज्ञापन सौंपाकहलगांव. जिला पंचायत रोजगार सेवक का दल प्रखंड मनरेगा कार्यालय में मनरेगा कार्यक्रम पदाधिकारी रामानुज कुमार से मिलकर पंचायत रोजगार सेवक के हड़ताल को सहयोग प्राप्त करने की अपील की. पंचायत रोजगार सेवक का 1 मई से हड़ताल है, जिसमें उसका मांग है कि पंचायत रोजगार सेवक को पंचायत सचिव के पद पर समायोजित किया जाय. ज्ञापन सौंप कर कहा पंचायत रोजगार सेवक के सामूहिक अवकाश के बावजूद मुखिया के द्वारा इएमआर निकाला जा रहा है. पंचायतों में मनरेगा का कार्य चल रहा है. पूर्णत: बंद करने की अपील की. जिला सचिव आदित्य रंजन ने बताया कि पंचायत रोजगार सेवक 7 जून को मशाल जुलूस एवं 8 जून को जेल भरो कार्यक्रम में भाग लेंगे. बैठक में जिला अध्यक्ष विपीन बिहारी प्रसाद, सदस्य निरंजन कुमार, अभिषेक कुमार, कहलगांव (पीआरएस) प्रखंड अध्यक्ष प्रवीण कुमार, रत्नेश पांडेय, अजीत कुमार, कुनाल भारती, भुवन रंजन, सुबोध दास, मुकेश कुमार सहित काफी संख्या में पीआरएस मौजूद थे.