बरियारपुर-खड़गपुर मार्ग के साध बाबा स्थान के पास मिला शवहत्या के पूर्व युवक को दी गयी कई यातनाएंशव की नहीं हो सकी पहचानप्रतिनिधि, बरियारपुरबरियारपुर-खड़गपुर मुख्य मार्ग के साध बाबा स्थान के पास बहादुरपुर बहियार से शुक्रवार को पुलिस ने एक अज्ञात 15 वर्षीय किशोर का शव बरामद किया. अपराधियों ने युवक की गला रेत कर हत्या कर दी. काफी प्रयास के बावजूद शव की शिनाख्त नहीं हो पायी. पेट में गड़ा हुआ था पेन का निडिलसुबह में जब ग्रामीण शौच के लिए बहादुरपुर बहियार गये तो एक किशोर का शव देख सकते में आ गये. धीरे-धीरे वहां ग्रामीणों की भीड़ लाश को देखने उमड़ पड़ी. ग्रामीणों ने मृत किशोर की पहचान करने का प्रयास किया. लेकिन उसकी पहचान नहीं हो पायी. मृतक को देख कर प्रतीत होता है कि हत्या के पहले उसे काफी यातनाएं दी गयी. उसके पेट पर लीड के निडील से जख्मी करने का निशान है. पेट में निडिल टूट कर गड़ा हुआ था. साथ ही पैर में चोट के निशान साफ दिखाई पड़ रहा था. दूसरी जगह पर दिया गया था वारदात को अंजामपुलिस अधीक्षक वरुण कुमार सिन्हा ने बताया कि किशोर की गला दबा कर हत्या की गयी है और बाद में उसके गले पर तेज हथियार से वार किया गया है. उन्होंने बताया कि घटनास्थल पर खून के निशान भी नहीं मिले हैं. इसलिए प्रतीत होता है कि दूसरे जगह घटना को अंजाम देकर शव को यहां लाकर फेंक दिया गया. पुलिस मामले की छानबीन कर रही.
BREAKING NEWS
किशोर की हत्या कर शव को खेत में फेंका
बरियारपुर-खड़गपुर मार्ग के साध बाबा स्थान के पास मिला शवहत्या के पूर्व युवक को दी गयी कई यातनाएंशव की नहीं हो सकी पहचानप्रतिनिधि, बरियारपुरबरियारपुर-खड़गपुर मुख्य मार्ग के साध बाबा स्थान के पास बहादुरपुर बहियार से शुक्रवार को पुलिस ने एक अज्ञात 15 वर्षीय किशोर का शव बरामद किया. अपराधियों ने युवक की गला रेत कर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement